निशंक न्यूज, कानपुर
स्वस्थ्य कानपुर-विकसित कानपुर विषय पर आयोजित एक टाक शो में प्रमुख चिकित्सक डाक्टर उमेश पालीपाल ने कहा कि सुगम स्वास्थ सेवाए किसी भी व्यक्ति को मानसिक सुकून देती है। स्वास्थ सेवाओं को जितना सुगम किया जाए समाज के लिये उतना ही अच्छा है। यहां कहा गया कि समाज के अंतिम व्यकित तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हम सभी चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही हर वर्ग के व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
एडीएम ने किया टॉक शो का शुभारंभ
आरोहम हैप्पीनेस सेंटर पर मुस्कुराए कानपुर द्वारा कानपुर की बात स्वस्थ कानपुर, विकसित कानपुर विषय पर टॉक शो का शुभारंभ रविवार को अपर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार द्वारा किया गया। टॉक शो को संचालित करते हुए मुख्य समन्वयक डॉ.सिधांशु राय ने कहा कि शहर को विकसित बनाने में अच्छी एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कानपुर हेल्थ कमेटी बनाई जाएगी जो स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने सुझाव देगी। अध्यक्ष डॉ.उमेश पालीवाल ने कहा कि सुगम स्वास्थ्य सेवाएं व्यक्ति को मानसिक सुकून देती हैं।
हार्ट की समस्या के प्रति रहें जागरुक हर व्यक्त रखे राम किट
नेत्र चिकित्सक डॉ.शरद बाजपेई ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी हो। कार्डियोलॉजी के डॉ.नीरज कुमार ने हार्ट अटैक की समस्या पर जागरूकता को सबसे अहम बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से राम किट रखनी चाहिए।
आईएमए के डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने पीपीपी मॉडल की उपयोगिता बताई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रो.शालिनी मोहन ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास जताने की बात कही। वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर केपीएम हॉस्पिटल डॉ.पंकजा पांडे ने होम्योपैथी को एक कारगर थेरेपी बताते हुए ज्यादा से ज्यादा हेल्थ कैंप लगाने पर जोर दिया।
योग से ससती थिरैपा कोई नहीं
आयुर्वेदाचार्य डॉ.मनीष यादव ने पंचकर्म का विशेष महत्व बताया। रीजेंसी हॉस्पिटल ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ.आदित्य अग्रवाल ने सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शहर की मुख्य जरूरत बताया गुरुनानक हॉस्पिटल चेयरमैन गुरशरण सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।वरिष्ठ योगाचार्य डॉ.ओम प्रकाश आनंद ने कहा कि योग से सस्ती थेरेपी कोई नहीं है। वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ.हेमंत मोहन ने बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजेश कुमार ने कहा कि आपकी यह सोच कानपुर को स्वस्थ एवं विकसित तो बनाएगी एवं हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट भी लाएगी। यहां राजेश ग्रोवर डॉ.कामायनी शर्मा, अनुराधा सिंह, बृजेश शर्मा, दिनेश वार्ष्णेय, मनीष अग्रवाल, देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।