DM ने 11 टीबी मरीजों को लिया गोद सौपी पोषण पोटली

निशंक न्यूज कानपुर।

जिलाधिकारी ने कानपुूर को टीबी मुक्त जनपद बनाने के लिये काम शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने पहल करते हुए मंगलवार को टीबी रोग से जूझ रहे जनपद के ग्यारह रोगियों को गोद लिया। इन लोगों को पोषण पोटली देने के साथ ही घर के अभिभावक की तरह डीएम ने टीबी पीड़ितों तथा उनके परिवार वालो से भी पूंछा कि क्या क्या वस्तुएं इस बीमारी से बचाव के लिये लाभकारी हैं और क्या वस्तुएं नुकसानदायक है जिनका इस रोग से ग्रसित लोगों को सेवन नहीं करना चाहिये।

प्रधानमंत्री ने दिया है टीबी समाप्ति के लिये लक्ष्य

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को समाप्त करने का राष्ट्रीय लक्ष्य वर्ष 2025 तक निर्धारित किया। प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिये जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से कानपुर में लक्ष्य निर्धारित किया है कि इस जनपद को हर हाल में वर्ष 2025 समाप्त होने तक टीबी मुक्त करा लेना है। अपने इसी संकल्प के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्र में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के 11 क्षय रोगियों को गोद लिया साथ ही उन्हें पोषण पोटली प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीबी को समाप्त करने का राष्ट्रीय लक्ष्य वर्ष 2025 तक निर्धारित किया गया है और इसे केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन सहभागिता और व्यापक जागरूकता से ही पूरा किया जा सकता है।

समय से पूरी दवा लें पौष्टिक भोजन का सेवन करें मरीजः डीएम

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग का समुचित इलाज संभव है और यह कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। समय पर पूरी दवा लेने और पौष्टिक भोजन से मरीज स्वस्थ जीवन की ओर लौट सकता है। यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, पूरे समाज का लाभ है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। आम नागरिकों के साथ‑साथ निजी चिकित्सा संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए। जितने अधिक लोग टीबी मरीजों को गोद लेंगे, उतनी ही तेज़ी से यह बीमारी नियंत्रित होगी। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को सलाह दी कि वे नियमित रूप से दवा लें और डॉक्टर की सलाह का पालन करें। पोषण पोटली में चना, दाल, गुड़, तेल, चिउड़ा और ड्रायफ्रूट्स जैसी सामग्री दी गई है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होगी। डीएम आगामी छह माह तक गोद लिए टीबी मरीजों को निजी खर्चे से पोषण पोटली देंगे।

टीबी मरीजों को 2.33 करोड़ रुपये की सहायता राशि हुई हस्तांतरित

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत जनपद के 14,546 क्षय रोगियों को दो माह की किश्त के रूप में कुल 2.33 करोड़ रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई है। प्रत्येक मरीज को छह माह की उपचार अवधि में एक हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाती है, जिससे वह पौष्टिक आहार प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *