आलोक ठाकुर
निशंक न्यूज कानपुर।
कानपुर के फजलगंज थानाक्षेत्र में स्थित माउंटेन होटल के एक कमरे में युवती का शव मिला। युवती रविवार की रात एक युवक के साथ कमरे में रुकने आई थी। युवती के कमरे से शराब की बोतल पीने के लिये रखे गये गिलास तथा नशे का कुछ और सामान भी मिला। जिससे माना जा रहा है कि युवक व युवती ने कमरे में शराब पी तथा अन्य नशा भी किया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। सीसीफुटेज न मिलने पर पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लाल बंगला में रहने वाले लड़के के साथ होटल गई थी विजय नगर की लड़की
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो होटल के रजिस्टर में जो लिखा गया उसके अनुसार रविवार की शाम 8.15 बजे विजय नगर कॉलोनी मे रहने वाली एक लड़की लालबंगला के ओमपुरवा के उत्कर्ष जायसवाल (29) ने कमरा नंबर 107 की तीन घंटे के लिए बुकिंग कराई थी। इसके बाद रात 3.15 बजे उत्कर्ष होटल से निकल गया। सुबह नौ बजे तक चेक-आउट नहीं हुआ तो होटल स्टॉफ ने दरवाजा खटखटाया, रजिस्टर में दर्ज नंबर पर फोन लगाया। जवाब नहीं मिलने पर फजलगंज पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर डुप्लीकेट चाभी से दरवाजा खोला गया तो सामने बेड पर लड़की की लाश पड़ी मिली तलाशी लेने पर यूं तो कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन लड़की के बैग से सिगरेट-शराब मिली तो पुलिस को संदेह हुआ कि लड़की व उसके साथ ठहरे युवक ने यहां नशा किया। पड़ताल में यह भी सामने आया कि, किसी दीपक नामक युवक ने कमरे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। बाद में यहां उत्कर्ष व लड़की ने अपनी आईडी दी। को जमा किया था।
तीन घंटे के लिये बुक कराया गया था कमरा
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि यह कमरा सिर्फ तीन घंटे के लिए बुक किया गया था, लेकिन 13 घंटे बाद भी चेक-आउट नहीं हुआ तो शक-संशय के साथ कमरा खोलने पर सामने बेड पर लाश मौजूद थी, जबकि प्रेमी नदारद था। मालूम हुआ कि, वह रात 3.15 बजे चुपके से निकल गया है। लड़की के बैग से नशे का सामान बरामद हुआ है। लड़की के पिता ने किसी किस्म की कार्रवाई से इंकार किया है। पुलिस ने खोजबीन के होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है होटल में लड़की के साथ आने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, स्वरूप नगर के रेस्ट्रोरेंट में काम करती थी युवती
फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह के मुताबिक, गरमी जबरदस्त है। ऐसे में शराब-सिगरेट के साथ गांजा के ओवरडोज से मौत की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद सत्य सामने आएगा। जांच में सामने आया कि लड़की स्वरूपनगर के एक रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी, लिहाजा अक्सर देर रात घर पहुंचती थी। फिलहाल, पूछताछ जारी है। पुलिस को पड़ताल में रविवार रात सीसीटीवी के तमाम फुटेज गायब मिले हैं। इस आधार पर होटल में नाइट शिफ्ट कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।