निशंक न्यूज कानपुर
कानपुर। कई सालों से निर्माणाधीन बादशाहीनाका थाने का पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाने के आवासीय परिसर का दौरा किया। उन्होंने कार्यालय कक्ष, लॉकअप और जनसुनवाई क्षेत्र का भी अवलोकन किया। डीसीपी ने निर्देश दिए कि थाने को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त मॉडल थाने के रूप में विकसित किया जाए। निरीक्षण में भवन में कुछ कमियां पाई गईं। डीसीपी ने इंजीनियर और कांट्रेक्टर को इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी बादशाहीनाका भी मौजूद रहे। बता दें कि बादशाहीनाका थाना वर्तमान में जहां है उस जमीन के असली मालिक ने हाईकोर्ट से केस जीता था जिसके बाद थाना खाली कराने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि चार साल से चल रहे इस प्रकरण में नया थाना पुलिस को सौगात के रूप में मिल गया।