वेद गुप्ता
कानपुर। पालिका स्टेडियम में हुए रोमांचकारी मैच में मेयर इलैवन से सीपी इलैवन को छेह विकेट से हराकर मैच जीता। मैच में एक समय संकट से जूझ रही सीपी इलैवन को पुलिस कमिश्नर की बेहतरीन पारी भी बेहतर स्कोर तक नहीं ले जा सकी और कम रन का लक्ष्य मिलने का फायदा उठाकर मेयर इलैवन से आसान से यह मैच जीत लिया। बीस ओवर के इस मैत्री मैच में मेयर इलेवन के खिलाड़ियों के विजयी खिलाड़ियों को नगर निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में महापौर जी द्वारा सम्मानित गया। यहां पार्षद सौरभ देव, योगेन्द्र शर्मा, नीरज वाजपेई, आकर्ष बाजपेयी इत्यादि उपस्थित रहे।
सीपी ने 22 गेंद पर बनाए 41 रन
बताते चले कि द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर स्थित पालिका स्टेडियम में बुधवार को एक रोमांचक मैत्री टी-20 मुकाबले में मेयर इलेवन ने सीपी इलेवन को 6 विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया था…मैच की शुरुआत में सीपी इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में नहीं गया। शुरुआत से ही सीपी इलेवन के बल्लेबाज मेयर इलेवन के गेंदबाजों के आगे जूझते नज़र आए। सलामी बल्लेबाज और कप्तान अभिषेक बिंद 10 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का स्कोर 33 रन पर 6 विकेट तक पहुंच गया था, लेकिन अखिल कुमार ने मोर्चा संभालते हुए 22 गेंदों में 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अनुभव चौधरी ने 27 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 19.2 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई।
मेयर इलैवन के हसीन की घातक गेंदबाजी

मेयर इलेवन की गेंदबाजी की बात करें तो हसीन अहमद ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके अलावा अजय चौधरी, दीपक कुमार, शिवम पटवा और सौरभ देव ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट हासिल किए। मेयर इलेवन की फील्डिंग भी बेहद चुस्त-दुरुस्त रही, जिससे सीपी इलेवन पर दबाव बना रहा। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेयर इलेवन की टीम की शुरुआत बेहद तेज रही। सलामी बल्लेबाज पियूष मिश्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। देवांश स्वरूप ने 16 रन बनाए और अर्पित यादव ने 30 रनों की अहम पारी खेली। अंत में सचिन ने 20 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 13.4 ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। टीम ने 118 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।
सीपी इलेवन की ओर से गेंदबाजी में एसीपी क़ासिम ने 2 विकेट लिए, जबकि नीरज सिंह और हरिओम को एक-एक सफलता मिली। हालांकि गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कुछ दबाव जरूर बनाया, लेकिन रन रेट ज़्यादा होने के कारण लक्ष्य को रोक पाना मुश्किल साबित हुआ। इस दौरान टीएसएच के डायरेक्टर प्रनीत अग्रवाल उपस्थित रहे।