विकास वाजपेयी
कानपुर- प्रधानमंत्री के 30 मई को शहर में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में कानपुर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहांकि समाजवादी पार्टी के डीएनए में सिर्फ भ्रष्टाचार और अराजकता ही दिखती है। भूपेन्द्र चौधरी ने कहांकि जब जब सपा की सरकार प्रदेश में आती है भष्टाचार, महिलाओं के साथ अत्याचार और अराजकता का महौल बन जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अखिलेश यादव की तरफ से सोशल मीडिया में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ अनर्गल और अशोभनीय बाते पोस्ट की जा रहीं हैं उससे समाजवादी पार्टी का असली चरित्र दिखता हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर में मेट्रो के कानपुर सेन्ट्रल से मोतीझील तक के नये रूट का उद्घाटन करेंगे। आपको बतादे कि पिछली 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कानपुर में आने का कर्यक्रम तय था लेकिन पहलगाम की आतंकी वारदात के कारण इस आयोजन को टालना पड़ा था। इस बार 30 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय से फिर से कार्यक्रम की अनुमति मिलने के बाद भाजपा इस आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने का प्रयास कर रही है। इसी आयोजन के सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी कानपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए पहुंचे थे।
गलत आचरण करने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होने गोंडा के भाजपा कार्यकर्ता के हाल के अशलील वीडिओं के बारे में कहा कि कार्यकर्ता को पार्टी संविधान के तहत अपनी बात रखने का समय दिया गया है लेकिन उनके इस आचरण पर कार्यवाही तय है। उनसे जब ये पूछा गया कि डीएनए के बारे में जिस तरह के राजनीतिक विवाद के बाद अब व्यक्तिगत हमले हो रहे है जिससे राजनीतिक मर्यादा तार तार हो रही है तो उन्होने कहा कि हाल ही में सपा के अध्यक्ष के सोशल मीडिया हैंडल से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पड़ी की गई है वो सपा के डीएनए को बताने के लिए काफी है। सपा की करकार जब भी प्रदेश में रही है केवल लोगों ने अराजकता और भ्रष्टाचार को ही देखा है।