निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर मेट्रो द्वारा रविवार शाम बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर आईसीसी ग्रुप के सहयोग से ‘शो योर टैलेंट’ कार्यक्रम के तहत संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नवोदित कलाकारों ने अपने संगीत, नृत्य, रैम्प वॉक और चित्रकला प्रस्तुतियों से यात्रियों का मन मोह लिया। शाम 5 बजे शुरू हुए इस आयोजन में यात्रियों ने भी भागीदारी की और मंच पर आकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक ललित कश्यप जी की सुरमयी प्रस्तुति से हुई। नन्ही सान्वी सिंह ने शिव तांडव की सुंदर प्रस्तुति से दर्शको से मंत्रमुग्ध कर दिया। मॉडलिंग में रूचि रखने वाले युवाओं ने स्टेशन पर रैम्प वॉक कर समां बांध दिया। संगीत प्रस्तुति के दौरान गायकों ने ‘ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए, ‘तुम जो मिल गए हो, ‘पल पल दिल के पास, ‘घर से निकालते ही’, ‘ये मोह मोह के धागे आदि गीतों से खूब वाहवाही बटोरी।
इस आयोजन को खास बनाने वाला पहलू यह भी रहा कि यात्रियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। आईसीसी ग्रुप की तरफ से राखी गुप्ता ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह कार्यक्रम कानपुर मेट्रो की ‘शो योर टैलेंट’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस पहल के तहत मेट्रो स्टेशन पर सोलो/ग्रुप गायन, बैंड प्रस्तुति, स्केचिंग, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जो भी कलाकार इस मंच का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ kanpurmetropr@upmrcl.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।