बचपन की दोस्ती सगाई में बदली, इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिक्रेटर कुलदीप ने रखा नये जीवन में पहला कदम

कुलदीप ने वंशिका को पहनाई अंगूठी तो लोगों ने बरसाए फूल।

कानपुर, निशंक न्यूज

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंगलैंड दौरे से पहले गृहस्थ जीवन में प्रवेश के लिए पहला कदम उठा लिया। बुधवार को लखनऊ के होटल में कानपुर की वंशिका के साथ उनकी सगाई हो गई।

लखनऊ में हुई रिंग सेरेमनी, कानपुर की ही हैं वंशिका

रिंग सेरेमनी के मौके पर सजे धजे कुलदीप और वंशिका।
रिंग सेरेमनी के मौके पर सजे धजे कुलदीप और वंशिका।

कुलदीप और वंशिका बचपन के दोस्त हैं। वंशिका भी कानपुर की रहने वाली हैं। इंगेजमेंट सेरेमनी लखनऊ के एक होटल में हुई। वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं। वे एलआईसी में काम करती हैं। कुलदीप IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं।

कार्यक्रम में रिंकू सिंह समेत कई क्रिक्रेटर आए

इस कार्यक्रम में दोनों के परिवारवाले और रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए। वंशिका के पिता योगेश सिंह भी LIC में अधिकारी हैं। कार्यक्रम में दोनों परिवारों के खास लोग ही शामिल हुए। क्रिकेटर रिंकू सिंह अपनी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के साथ कुलदीप को बधाई देने पहुंचे। उनके अलावा IPL और रणजी के कुछ खिलाड़ी भी कार्यक्रम में आए। नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे।

स्टेज पर सेल्फी लेते दिखे कुलदीप और वंशिका

कुलदीप और वंशिका ने स्टेज पर सेल्फी भी ली।
कुलदीप और वंशिका ने स्टेज पर सेल्फी भी ली।

इस मौके पर कुलदीप और वंशिका यादव काफी खुश नजर आए। दोनों ने स्टेज पर कई बार सेल्फी भी ली। रह रहकर आपस में हंस हंस कर बतियाते रहे। वंशिका और कुलदीप बचपन के दोस्त हैं। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। वंशिका ने कानपुर से ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की है।

कुलदीप ने कहा था, नहीं करेंगे बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी

कुलदीप ने साल 2024 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी नहीं करेंगे। उनकी पत्नी ऐसी होगी, जो परिवार का ध्यान रख सके। वंशिका के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि वह उनकी जिंदगी में एक विशेष स्थान रखती हैं। उनका रिश्ता बहुत पुराना है।

20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे कुलदीप

कुलदीप यादव का सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है। टीम इंडिया को वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होगा, क्योंकि टीम में अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर नहीं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी संन्यास ले चुके हैं। कुलदीप यादव IPL- 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे।

बालरों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में कुलदीप नंबर तीन

ICC वनडे बॉलर्स रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर दूसरे, इसके बाद भारत के कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज चौथे, नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज पांचवे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी छठे, अफगानिस्तान के राशिद खान सातवें, वेस्टइंडीज के गुडाकेश आठवें, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी नवें और भारत के रवींद्र जडेजा दसवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *