पीएम आगमन की तैयारियों से संतुष्ट दिखे मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ किया निरीक्षण

विकास वाजपेयी

निशंक न्यूज कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीस मई को कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों से प्रदेश के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक काफी हद तक संतुष्ठ दिखे। मुख्य सचिव ने कहा जैसी तैयारी की जा रही है उससे साफ है कि माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बहुत बेहतर ढंग से संपन्न होगा। दोनों अधिकारी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिये सोमवार की कानपुर आये थे।सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ से सीधे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव ने सबसे पहले मंच जहां बनना था, वहां की व्यवस्था को देखा।

गर्मी ज्यादा है कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे डाक्टरों की टीम

अधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डीजीपी प्रशान्त कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन में कोई कमी न रहे। पीएम को सुनने आ रहे लोगों की संख्या भी ज्यादा होगी और इस दौरान गर्मी भी बहुत पड़ रही है इसे ध्यान में रखकर यहां आने वाले हर व्यक्ति के लिए पानी और खाने का उचित प्रबंध होना चाहिए। साथ ही गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों की टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहनी चाहिए। इसके अलावा कहां-कहां पर एलईडी लगवाई जाएगी, इस पर भी उन्होंने चर्चा की।

तीन गेट से सभा स्थल में जा सकेंगे आने वाले

बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने पूछा कि जनता की इंट्री कहां से होगी, तो बताया गया कि तीन द्वार बनाए जा रहे हैं, जहां से लोगों को इंट्री दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। जनता कहीं भी बैठे, उसके लिए हर जगह पर एलईडी लगाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें, ताकि किसी को भाषण सुनने में कोई दिक्कत न हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था ऐसी जगह पर हो, जहां से लोगों को ज्यादा चलकर न आना पड़े। इसके अलावा डॉक्टरों की भी तैनाती की जाए। मौसम को देखते हुए गर्मी से निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।

सभा पंडाल के हर ब्लाक में लगाए जाएं कूलर

दोनों अधिकारियों ने कहा कि मौसम को देखते हुए गर्मी से निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। हर ब्लॉक में कूलर लगे हों ताकि गर्मी की समस्या न हो। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक में भी उन्होंने निर्देश दिए कि तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस बैठक में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभाग के लोग मौजूद रहे। इस दौरान अफसरों ने बताया कि रावतपुर की तरफ से आने वालों के लिए विकास भवन से पहले अंदर की तरफ के रास्ते को भी खोल दिया जाएगा। साथ ही पीएम विजिट के दौरान तीन किलोमीटर के दायरे में रूट डायवर्जन रहेगा ताकि भीड़ के चलते अन्य लोगों को दिक्कत न हो। इस दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन व डीसीपी श्रवण कुमार सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मेट्रो की सवारी को लेकर नहीं हो सका फैंसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को सीएसए ग्राउंड में जनसभा के साथ ही प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का लोकार्पण करेंगे। लेकिन मेट्रो की सवारी पीएम करेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि पीएम मेट्रो की सवारी नहीं करेंगे। सुरक्षा और वक्त की कमी के चलते कार्यक्रम में संशोधन किया गया। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने उसी दिन प्रधानमंत्री को मेट्रो ट्रेन में सफर कराने का प्रस्ताव भेजा है। जिला प्रशासन ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी है। यूपीएमआरसी ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक भूमिगत रूट और पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल) के बीच मेट्रो ट्रेनें संचालित करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *