400 बसों से लाये जायेंगे भाजपाई 10 हजार लाभार्थी भी होंगे शामिल

महेश सोनकर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसए में प्रस्तावित सभा में करीब 400 बसों से भाजपाईयों को लाया जायेगा। इसके अलावा सभा में करीब 10 हजार लाभार्थी भी शामिल होंगे। जिन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। सभा स्थल के आसपास गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया जायेगा ताकि भीषण गर्मी में सभा में आने वालों को कोई दिक्कत न हो।

30 मई को कानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए कल भाजपाइयों की बैठक होगी। जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कानपुर में 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

करीब पौने दो सौ कार्यकर्ताओं को रहेगी तैनाती

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य, ऐतिहासिक बनाया जाएगा।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा जैसी तमाम व्यवस्थाओं के लिए 34 विभागों के प्रमुखों को नामित किया गया है। इन व्यवस्थाओं के संचालन के लिए कुल 172 प्रमुख पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेंगे। इस बैठक में कार्यक्रम की समस्त तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष 27 को करेंगे तैयारियों की समीक्षा

नरेन्द्र मोदी के प्रास्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह 27 मई को समीक्षा बैठक करेंगे। पहले उन्हें 24 मई को कानपुर आना था। कानपुर आकर तैयारियों की समीक्षा करनी थी लेकिन आज उनका कार्यक्रम अचानक स्थगित हो गया। भाजपा के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए नवीन मार्केट कार्यालय पहुंच गये थे। यहां जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में कार्यकर्ताअों से चर्चा की और उनके द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। भाजयुमों के जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का आज शहर आने का प्रस्तावित कार्यक्रम टल गया है। वह 27 मई को कानपुर आकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *