निशंक न्यूज।
कानपुर। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव देश ही नहीं विश्व के लिए यह चुनाव पारदर्शिता की नजीर बनेगा। वह रविवार को कानपुर में एक समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान एक सम्मेलन और आईआईटी में पुरानी यादों को साझा किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि,समूचे देश की मतदाता सूची को सौ फीसदी दुरुस्त किया जाएगा। वोटर लिस्ट से घुसपैठियों को हटाना बड़ा लक्ष्य है।
भारतीय मतदाता और चुनाव आयोग दोनों सजग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पद के नाते जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध व पारदर्शी हो। प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार मिले और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पारदर्शी चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि भारत में करीब सौ करोड़ मतदाता हैं,यह संख्या अमेरिका, कनाडा, यूरोप, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मतदाताओं के शामिल करने के बाद भी आठ करोड़ अधिक है। ऐसे में हर राज्य का चुनाव एक विश्वस्तरीय प्रक्रिया बन जाता है। अभी बिहार में जो चुनाव हो रहे हैं वह दुनिया के दस सबसे बड़े चुनावों में एक है। बिहार में इस बार मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दौरान साढ़े सात करोड़ मतदाताओं में किसी ने भी शिकायत नहीं की। इस अभियान की सफलता ने साबित किया है कि भारतीय मतदाता और चुनाव आयोग दोनों लोकतंत्र के प्रति कितने सजग हैं।
पूरे देश में होगा मतदाता सूची का शुद्धीकरण
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आने वाले समय में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा। जब यह अभियान पूरे देश में पूरा होगा, तब भारत के हर नागरिक को गर्व होगा कि उसका चुनाव आयोग विश्व का सबसे पारदर्शी संस्थान है।
संबोधन में दर्शाया माता-पिता के प्रति प्रेम
इस दौरान आयोजित माथुर वैश्य समाज के सम्मान समारोह में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कानपुर में सबके बीच आकर मुझे और मेरे परिवार को बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि जहां से पढ़कर गया था, यानी आईआईटी… वहां से जब फोन आया कि एक अवार्ड देना चाहते हैं, तो माता जी ने कहा कि मुन्ना अगर कानपुर जा रहे हो तो समाज के कार्यक्रम में जरूर जाना। शायद आईआईटी वालों ने सोचा होगा कि बिहार चुनाव के चलते मैं नहीं आ पाऊंगा, लेकिन मैं यहां आया हूं तो अपनी मातृ आज्ञा का पालन करने आया हूं।
माता-पिता और पत्नी को भी किया गया सम्मानित
माथुर वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, उनकी पत्नी अनुराधा कुमार, पिता डा. सुबोध कुमार गुप्ता और माता सत्यवती को सम्मानित किया। परिवार के सभी सदस्यों को शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डा.सुबोध गुप्ता ने कहा कि बेटे के कार्यक्रम आकर सम्मानित होना गर्व की बात है। वह इसी तरह देश और समाज का नाम आगे बढ़ाते रहे। इससे ज्यादा खुशी की बात एक पिता के लिए और नहीं हो सकती। कार्यक्रम में राजेन्द्र गुप्ता, इं.एसके गुप्ता, अजय गुप्ता, सीए राम कुमार गुप्ता, आशू गुप्ता, राधिका गुप्ता, गीतिका गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता, डा.आरसी गुप्ता, सीए हरेन्द्र गुप्ता, डा. राममोहन गुप्ता सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
