विकास वाजपेयी।
पूर्व सीएमओ हरित्त नेमी के सस्पेंड होने के बाद शहर में तैनात नये सीएमओ ने शुक्रवार को कार्यभार सभाल लिया उन्होंने साफ कहा कि विभाग की छलि को सुधारना उनका प्राथमिकता होगी। आते ही अफसरों संग बैठक कर वह सीधे डीएम से मिलने पहुंचे जहां जिलाधिकारी ने कानपुर के नये सीएमओ उदयनाथ सिंह को कहा कि आम जनमानस को कैसे शासन की योजनायओं का लाभ मिले इस पर काम करिये। गुरूवार को शासन ने हरिदत्त नेमी को सस्पेंड करने के साथ ही कानपुर सीएमओ का चार्ज श्रावस्ती के एसीएमओ उदय नाथ सिंह को सौंप दिया गया। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे नये सीएमओ काशीराम स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां यहां करीब सवा घंटे तक विभाग के सभी अफसरों से बात करके विभागीय व्यवस्था और परिचय लेने के बाद सीएमओ सीधे डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। यहां डीएम ने अभिभावक की तरह नये सीएमओ को जनता की बेहतरी के लिये काम करने और नये सिरे से व्यवस्था को बेहतर करने की नसीहत दी।
सीएमओ को कार्यालय में मिला जलभराव
कानपुर। शुक्रवार को नये सीएमओ उदय नाथ सिंह ने चार्ज लेते ही विभाग का फौरी तौर पर निरीक्षण किया। हालाकिं बारिश के चलते काशीराम अस्पताल में जलभराव था। कार से उतरते ही एसीएमओ रमित रस्तोगी, एसपी यादव, आरपी मिश्रा, नितेश, आशीष समेत सभी अफसरों ने नये सीएमओ का स्वागत किया। कार्यालय में विभाग के सभी एसीएमओ, कर्मचारियों से मिलकर उन्होंने सभी का परिचय लिया। सीएमओ ने कहा कि कानपुर शहर काफी बड़ा है जो भी सीमित संसाधन है उसका बेहतर उपयोग किया जायेगा। मातहतों से बात में सीएमओ ने कहा कि वह शहर में नए हैं चीजों को समझने में वक्त लगेगा लेकिन आप लोग मिलकर जनता हित में कार्य करें।
डीएम के लिये व्हाट्स एप पर पूर्व सीएमओ ने की टिप्पणी
कानपुर। सस्पेंड होने के बाद पत्रकार वार्ता कर डीएम पर संगीन आरोप लगाने वाले सीएमओ हरिदत्त नेमी ने शुक्रवार को एक और मैसेज बम फोड़ दिया। डीएम के ग्रुप पर सीएमओ के मोबाइल नम्बर से सुबह सवा 12 बजे मैसेज डाला गया इस मैसेज में उन्होंने जिलाधिकारी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह 2002-3 में बिजनौर में एसडीएम पद पर तैनात थे तो इन्होंने कई कालोनियों के नियम विरुध नक्शे पास किये थे। यही नहीं हजरतगंज में 420धारा में मुकदमा तक दर्ज किया गया था। इनके खिलाफ सीबीआई जांच के लिये भी एक माननीय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।