ये नर्सिंग होम कर्मचारी हैं या गुंडे,तीमारदार को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

वैभव मिश्रा शिवा

गोविंद नगर थानाक्षेत्र के रतन लाल नगर में स्थित नर्सिंग होने के कर्मचारियों ने एक मरीज के तीमारदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसका दोष इतना था कि उसने मरीज के होश आने पर अतिरिक्त मांग गए पैसे देने की बात कह दी थी। नर्सिंह होम संचालकों ने पुलिस को भी सेट कर रखा था। जब पीड़ित चौकी पर शिकायत करने गये तो पुलिस यह कहकर वापस कर दिया कि जाकर समझौता कर लो।

आपरेशन के तय पैकेज से ज्यादा रुपये मांगने पर हुआ विवाद

बताया गया है कि गोविंद नगर थानाक्षेत्र में रहने वाले नरेंद्र प्रसाद का कहना है कि उसके भाई को हड्डी की समस्या थी जिसके चलते उसका आपरेशन होना था परिवार वालों ने मरीज को रतनलाल नगर में स्थित अहूजा नर्सिग होम में भर्ती कराया। गुरुवार की सुबह तक सब ठीक था। नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर की तरफ से आपरेशन के लिये एक पैकेज बताया गया था इस पैकेज के जितने रुपये थे उसका उन लोगों ने भुगतान कर दिया इसके बाद भाई का आपरेशन हुआ। गुरुवार की सुबह अस्पताल कर्मियों ने दवा का पर्चा दिया वह पर्चा लेकर दवा लेने जा रहे थे इस बीच एक महिला कर्मचारी ने पैकेज के रुपये जमा करने के बाद भी ओटी रूम तथा अन्य काम का बिल अदा करने को कहा। पुलिस को बताया गया है कि जिसका आपरेशन होना था उसकी ही डाक्टर से पैकेज की बात हुई थी आज बिल में सात हजार रुपये ज्यादा बताए गए जिसपर विवाद हुआ था।

पुलिस ने पीड़ित को चौकी से लौटाया कहा समझौता कर लो

नरेंद्र का कहना है कि उसने पैकेज का पैसा जमा करने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि भाई को होश आ जाए उनसे बात कर अन्य पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा अभी तो आप दवा का पर्चा दें ताकि मरीज तक दवा पहुंचाई जा सके लेकिन महिला कर्मी विवाद करने लगी। वह पर्चा देने की मांग कर रहा था इस बीच यहां के अन्य कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट करते हुए धक्का दिया। वह बचकर बाहर की तरफ भागा तो कर्मचाऱियों ने सड़क तक दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। कर्मचारियों की पिटाई से नरेंद्र को चोट आई तो वह रतनलाल नगर चौकी गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और साफ कह दिया कि नर्सिग होम जाकर वहां के लोगों से समझौता कर लो मुकदमा लिखाने के चक्कर में न पड़ो। नरेंद्र का कहना है कि अहूजा नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर एके पांडे हड्डी के ही डाक्टर हैं।

जांच हो रही है तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज होगाः एडीसीपी

नर्सिंग होम कर्चमारियों द्वारा तीमारदार को सड़क पर दौड़ाकर पकड़ने व पीटने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते हुए घायल नरेंद्र पर अस्पताल वालों से समझौता करने का दबाव बनाती रही। इस संबंध में एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है सामने आए सीसीफुटेज भी दिखवाने को कहा गया है अगर पीड़ित पक्ष तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आपरेशन का पैसा न देना पड़े इसलिये किया था हंगामा

इस संबंध में डाक्टर पांडे का कहना है कि मरीज के हाथ का आपरेशन हुआ था वह अब ठीक है। आपरेशन का पैसा न देना पड़े इसलिये बेवजह का हंगामा किया अस्पताल में कार्यरत अनुसूचित जाति की कर्मचारी के साथ अभद्रता कर उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। 110 नंबर पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया था। तीमारदार को पैसे की गर्मी थी। वह रात में शराब पीकर कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता करता था। बुधवार की घटना है। तीमारदारों के गलत व्यवहार के कारण कल ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की लिखित सूचना चौकी पर दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *