ओपी पांडेय
अति संवेदनशील अलीगढ़ को व्यापारिक क्षेत्र वाला शहर माना जाता था। अलीगढ़ में ताले का कारोबार पूरे देश में चर्चित रहा लेकिन वर्तमान में ज्यादा कमाई के चक्कर में कई शातिर दिमाग लोगों ने देह व्यापार का काम शुरू कर दिया है। थाना स्तर पर पुलिस तथा स्थानीय नेताओं को सेट कर गलियों तथा घरों को भी नियम विरुध तरीके से होटल का रूप देकर यहां देह व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है। शातिर दिमाग लोगों द्वारा सांठगांठ कर शुरू किया गया यह व्यापार इन दिनों फल फूल तो रहा है लेकिन अलीगढ़ की चारित्रिक पहचान मिट रही साथ ही लव जिहाद के मामले बढ़ने की संभावना भी बढ़ने की संभावना से आम लोगे चिंतित हैं।
किशोरों को बिगाड़ रहे अवैध रूप से खुले छोटे-छोटे होटल
अति संवेदनशील अलीगढ़ शहर एवं देहात क्षेत्र में देह व्यापार के अनैतिक व्यापार पुलिस प्रशासन की मदद से फल फूल रहा है जिसके कारण हमारी युवा पीढ़ी एवं कम उम्र के बच्चे बिगड़ रहे है । विशेष कर बहुत ही कम उम्र के लड़के- लड़कियां । देह व्यापार के अड्डे सभ्रांत कॉलोनियों में घरों में छोटे-छोटे होटल के रूप में खोले गए है। जगह-जगह खुले छोटे-छोटे अवैध होटल इसके प्रमुख अड्डे हैं। अब यह खेल जीटी रोड के आसपास बनी कालोनियों तक पहुंचने लगा है। थाना बन्ना देवी, थाना रोरावर, थाना सिविल लाइन थाना क्वार्सी थाना गांधी पार्क थाना जवाॅ स्थिति छेरत इलाके में एवं थाना लोधा क्षेत्रांतर्गत स्थित नियम विरुद्ध छोटे-छोटे होटल के रूप में अवैध देह व्यापार के अड्डे खोले जाने की बात कही जा रही है। यहाॅ कुछ होटलों में मात्र डेढ़ हजार रुपए में 1 घंटे के लिए लड़की एवं कमरे उपलब्ध है । यह अड्डे सारसौल स्थित सांई विहार कॉलोनी एवं जीटी रोड पर , मसूदाबाद बस स्टैंड के निकट स्थित लंंकराम कोठी तथा रघुवीरपुरी स्थित राघव मिष्ठान की दुकान के पीछे की तरफ, जीटी रोड आरटीओ ऑफिस के सामने, थाना सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के निकट मधुपुरा तिराहे के पास खुले कुछ होटल आदि प्रमुख अड्डे बताए जा रहे हैं।
असामाजिक तत्व किराए पर चला रहे अड्डे
सारसौल स्थित सांई विहार कॉलोनी में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले अवैध होटल जिसमें किराए पर एक वर्ग विशेष के कुछ असामाजिक तत्व देह व्यापार का अड्डा खुलेआम चला रहे है। इन अड्डों में लव जिहाद की घटना आम बात है । थाना सिविल लाइन अंतर्गत मैरिस रोड में चल रहे स्पा सेंटरों में भी देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की बात आम लोगों के बीच चर्चा में हैं। थाना क्वार्सी क्षेत्र में नियम विरुद्ध खुले हुए कुछ होटलों व स्पा सेंटरों में भी ऐसे ही काम को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है। कहा जाता है कि देह व्यापार का काम करने वाले शातिरों ने निचले स्तर पर थाना व चौकी के जवानों को सेट कर लिया है जिसके चलते इन होटलों की जांच में खाना पूरी की जाती है। जनपद वासियों की मांग है कि पुलिस कप्तान इस कुरीतियों को जल्द से जल्द समाप्त कर दोषियों के खिलाफ अभियान चलवाकर प्रभावी कार्रवाई करें।

स्पा सेंटर में पकड़ी गईं थीं दिल्ली-गाजियाबाद की लड़कियां

बताया गया है कि एक हफ्ते पूर्व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन सर्वम सिंह तथा अपर सिटी मजिस्ट्रेट द्वितीय( एसीएम सेकंड) ने गोपनीय सूचना मिलने पर थाना क्वार्सी क्षेत्र अंतर्गत एकता नगर मौहल्ले में स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारकर चार लड़कियां व एक लड़के को गिरफ्तार किया गया था कि चारों लड़कियों दिल्ली व गाजियाबाद निवासी थी ।स्पा सेंटर में देह व्यापार करने के लिए अलीगढ आई थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही अलीगढ़ में पनप रहे देह व्यापार के धंधे पर अंकुश लगेगा। इन लोगों को एसएसपी अलीगढ़ नीरजा कुमार जादौन से उम्मीद है कि जिस तरह से उन्होंने शहर में खुलेआम शराब पीकर लोगों को परेशान करने वालों पर अंकुश लगाया है वैसे ही अभियान चलवाकर देह व्यापार के घंधे पर भी अंकुश लगाकर किशोऱों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेंगे।
