निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर कमिश्नरेट के बिधनू थानाक्षेत्र में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर ही बने पुशबाड़े में सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने युवक की गर्दन पर किसी नुकीले हथियार से कई प्रहार किये। घाटूखेड़ा गांव में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड को बुलवाकर घटना की पड़ताल शुरू कराई। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब युवक का भाई मवेशियों को चारा देने के लिये पशुबाड़े में पहुंचा जहां चारपाई पर युवक का खून से लतपत शव पड़ा था। पुलिस को गांव के ही किसी व्यक्ति पर हत्या करने का संदेह है। पुलिस ने डाग स्क्वायड से मिले संकेतों के आधार पर अपनी जांच बढ़ाई है।
दो दिन से पशुबाड़े में सो रहा था अवनीश

मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों तथा घटना में मारे गये युवक अवनीश के परिजनों ने बताया कि 25 साल का अवनीश उर्फ काकुल तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। घर में दूध का कारोबार होता है। अवनीश का बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था। अवनीश को भी घर में पले पशुओं की चिंता रहती थी इसके चलते जब से भाई मामा के घर गया इसके बाद से वह दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोने के लिये जा रहा था। रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर घर आया और खाना खाने के बाद रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था। जहां उसकी हत्या कर दी गई।
चारपाई पर मिला अर्धनग्न शव
बताया गया है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे छोटा भाई विशाल मवेशियों को चारा देने पहुंचा तो अवनीश का शव चारपाई पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। जिससे उसकी मौत हो गई। उसका लोवर व टी शर्ट चारपाई के पास ही पड़े थे। जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि हमलावरों ने चारपाई पर लेटे रहने के दौरान ही उसकी हत्या की।

महिला के घर पहुंचा खोजी श्वान
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो गांव में रहने वाली मुन्नी देवी के घर में बेटी लक्ष्मी और दामाद अरुण रहते हैं। खोजी श्वान इधर उधर घूमने के बाद मुन्नी देवी के घर के बाहर जाकर रुक गया। इसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने मुन्नी देवी से पूछताछ की तो उसने रात में घर पर पथराव होने की बात कही, लेकिन पुलिस को वहां कोई पत्थर नहीं मिला। खोजी स्वान के ज़ब मुन्नी के घर पहुंचा तो उनका दामाद अरुण वहां नही था लेकिन बाद में एडीसीपी की पूछताछ के दौरान वह वहां मिला।
नशेबाजी अथवा आशनाई पर पुलिस को संदेह
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अवनीश नशे का आदी था और गांव में कई लोगों से उसकी कहासुनी हुआ करती थी। दो दिन पहले गांव में हुए विवाद हुआ था पुलिस इस बिंदु पर तो जांच कर रही है लेकिन जिस तरह से वह अर्धनग्न हालत में मिला उसके चलते पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि अवनीश के किसी प्रेम संबंध तो नहीं थे जिसके चलते उसकी हत्या की गई हो।
चार टीमें और सर्विलांस एक्टिव, जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने कुछ लोगों को बताया कि वारदात की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। सर्विलांस सेल के जरिए संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।