भौकाल में चलाए जा रहे नशे के अड्डे में डूब गया युवक

विकास वाजपेयी

चकेरी थानाक्षेत्र में एक प्रभावशाली केबल कुछ पुलिस कर्मियों व कुछ नेताओं से अपने संबंध का भौकाल बनाकर नशे का अड्डा चला रहा था। वैसे तो इसे एक रेस्टोरेंट का नाम दिया गया था लेकिन इसके भीतर वह सारी सुविधाएं दी जाती थी जो एक आलीशान होटल बार अथवा रेस्ट्रोरेंट में दी जाती हैं। संचालक का प्रभाव अथवा भौकाल इतना था कि कोई बोलता नहीं था। इसी रेस्टोरेंट के वॉटर पूल में डूबकर एक युवक की जान चली गई। इस मामले को दबाने का भी बहुत प्रयास किया गया लेकिन बात सामने आ ही गई। यहां के कैमरे चुगली कर रहे हैं कि जिस समय यह हादसा हुआ यहां दर्जनों लोग पूल में मौज-मस्ती में डूबे थे, यहां बगैर लाइसेंस शराब परोसने का आरोप है। शनिवार रात हुए हादसे को दबाने-छिपाने की तमाम कोशिश हुईं, क्योंकि शराबखोरी से मौत का सच सामने था। आबकारी विभाग का दावा है कि, रेस्त्रां के पास स्थाई-अस्थाई किसी भी किस्म को शराब परोसने का लाइसेंस नहीं था।

नशे के सुरूर में लड़खड़ाया और डूबा शिखर

रेस्त्रां के सीसीटीवी फुटेज जिसकी निशंक न्यूज पुष्ट नहीं करता है लेकिन इसमें जो फुटेज कैद हैं उसमें देखने में सामने आ रहा है कि रात के अंधेरे में करीब 11 बजे स्वीमिंग पूल में 18-20 लोग मौज-मस्ती कर रहे हैं। इसी दौरान शिखर ने डुबकी मारी तो 20 सेकेंड बाद बदहवाश स्थिति में ऊपर आया, लेकिन चंद सेकेंड बाद फिर पानी में सिर के बल डूब गया। शिखर की मौत की जानकारी यहां मौजूद लोगों को तब हुई, जब मौज-मस्ती कर रहे एक युवक का पैर पानी के अंदर किसी शरीर से टकराया। मौत की खबर फैलते ही यहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, स्वीमिंग पूल का पानी निकलवाने के बाद शिखर का अचेत शरीर लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

शराब परोसी अथवा लेकर पहुंचा था शिखर

स्वीमिंग पूल में मौत के शिकार नौजवान की शिनाख्त यशोदा नगर निवासी शिखर (24) के रूप में हुई है। रेस्त्रां प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि, शिखर शनिवार की शाम छह बजे चार दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए द वॉटर बॉक्स रेस्त्रां पहुंचा था। किसी के पास इस बात का जवाब नहीं दिया कि, शिखर और उसके दोस्तों को शराब कैसे मिली। सवाल है कि, यदि शिखर अपने दोस्तों के साथ बाहर से शराब लेकर आया था तो उसे यहां शराबा पीने की अनुमित किसने दी। क्षेत्रीय लोगों की मानी जाए तो स्थानीय पुलिस तथा राजनीतिक लोगों के बीच गहरी पकड़ का हवाला देने वाले कुछ प्रभावशाली अलखनंदा क्षेत्र में द वॉटर बॉक्स रेस्त्रां का संचालन करते हैं। चर्चा है कि, शराब, लग्जरी कमरों के साथ इस रेस्त्रां में मुंहमांगी कीमत पर सबकुछ उपलब्ध है।

चौकी प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण संचालकों से लाइसेंस

इस संबंध में चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि यह रेस्टोरेंट रात बारह बजे तक कैसे खुलता था इसके संबंध में चौकी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीसीफुटेज से सामने आ रहा है कि शिखर कई बार इस स्वीमिंग पुल में कूदा। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है जांच के बाद जो नियमानुसार संभव होगा कार्रवाई की जाएगी। रेस्ट्रोरेंट कोई चौहान साहब संचालित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *