निशंक न्यूज कानपुर।
घाटमपुर के तिलसड़ा में फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहे मूक बधिर युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घर वाले घटनास्थल के पास ही थे लेकिन माना जा रहा है कि मुख बधिर होने के चलते युवक शोर नहीं मचा सका जिससे काफी देर बाद परिजनो को घटना की जानकारी हुई।
अविवाहित था मूक बधिर युवक
घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय महेश कुरील पुत्र देवीदीन कुरील अविवाहित था। युवक बचपन से ही मुख बधिर था। वह अपने माता-पिता के साथ ही रहता था। शनिवार को युवक घर में रखे फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहा था। इस दौरान युवक को बिजली का करंट लग गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनो ने युवक को तार से चिपके देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने डंडे की मदद से तार को हटाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनो ने घटना की सूचना फोनकर पतारा चौकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहा था, इस दौरान उसे करंट लगा गया। जिससे युवक की मौत हो गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।