निशंक न्यूज संवाददाता।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा में रहने वाली दो नाबालिक बहनें लापता है। इन बच्चियों के गायब होने से परिवार के लोग परेशान है। इन लोगों ने बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस में गुहार लगायी है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कर्नलगंज ने बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमे लगायी है।
जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो दोनो बहने घर वालों का हाथ बटाने के लिए परिवार के कारोबार में भागीदारी करती थी। तीन दिन पहले यह दोनो बहने अचानक लापता हो गयी। इसके बाद से परिवार वालों में हडकंप मचा है। अपने सभी सम्परकी लोगों से जानकारी करने के बाद बच्चियों का कुछ पता न चलने पर परिवार वालों ने नवाबगंज पुलिस को जानकारी दी। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बच्चियों के लापता होने की बात को गम्भीरता से लेते हुए इनकी बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमें लगायी है। एसीपी का कहना है कि पुलिस की टीमें लगी है जल्द ही बच्चियों को बरामद कर लिया जायेगा।