अमित गुप्ता।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही कानपुर वासियों की मेट्रो में सफर करने की ॉ काफी से बंधी आस पूरी हो गई। आज प्रतीकात्मक रूप से गाड़ी को चुन्नीगंज से घंटाघर तक चलाया गया। जिसमें बच्चों के साथ ही प्रमुख लोगों को यात्रा कराई गई। शनिवार से यह ट्रेन पूरी तरह चलने लगेगी। उद्घाटन के लिये मेट्रो स्टेशनो को तिरंगे रंग में सजाया गया था। स्कूली बच्चे जय हिंद केे नारे लगा रहे थे। पहली बार सफर करने वालों में भी उत्साह था और अधिकारी भी इस सफलता के लिये उत्साहित थे।

शहर के मुख्य मार्ग पर जाम से मिलेगी निजात
अब अपना कानपुर शहर भी अब जाम के तनाव से मुक्त होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो के नए बने पांच स्टेशनों को मेट्रो संचालन के लिये हरी झंडी दिखा दी हैं।झंडी दिखाते ही नयागंज स्टेशन से चली मेट्रो बड़ा चौराहा व चुन्नीगंज स्टेशन पहुच कर वापस नयागंज स्टेशन आई। इस दौरान यात्रियों ने जमकर मेट्रो का मजा लिया।मेट्रो के शुरू होने से मुख्य रूप से शहर में ट्रैफिक और जाम से शहर जनता जो परेशान रहती है उससे निजात मिलेगी और समय की बचत होगी साथ ही जो सड़क पर चलने से सबसे ज्यादा खतरा एक्सीडेंट से है उससे भी बचत होगी।
केवल बीस मिनट में आईआईटी से पहुंचेंगे घंटाघर
आपको बता दे प्रदेश में इस समय जो भीसड़ गर्मी पड़ रही है इससे भी राहत है क्योंकि बाहर ऑन रोड जो तापमान 45 डिग्री है वो अंडर ग्राउंड मेट्रो में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस है।और सेंट्रल स्ट्रेशन से आईआईटी तक 40 रुपए दे कर मात्र 20 मिनट में अपनी मंजिल पर होंगे , साथ ही जो लूट पाट की घटनाएं शहर में होती है उनसे भी बचाव होगा , क्योंकि स्टेशन पर सिक्योरिटी की सुविधा भी अभूतपूर्व है क्योंकि सभी मेट्रो स्टेशन सीसीटीवी से चल रहे है और वो प्रशासन की लाइन से कनेक्टेड है ।