आलोक ठाकुर
कानपुर- शहर की गोविन्द नगर पुलिस ने आभियान चलाकर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी आजीवन कारावास में सजा पा चुका है और जमानत पर रिहा होकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधी बांदा जिले का रहने वाला है और उस पर हत्या और लूट के कई मामलों की जानकारी मिली है। इस शातिर ने कानपुर में कई स्थानों के साथ भोपाल तक में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
गोविंद नगर में सिपाही के घर की थी चोरी
आपको बतादें कि कानपुर पुलिस कमिश्नर ने शहर में तैनाती के कुछ दिनों बाद ही शातिर अपराधियों की धर पकड़ के लिए आपरेशन त्रिनेत्र चालू किया था। इधर कुछ दिन पहले गोविंद नगर थानाक्षेत्र में एक सिपाही के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना हुई। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी तथा एडीसीपी महेश कुमार ने सिपाही के घर चोरी करने वालों की तलाश में अभियान शुरू किया। इसमें हर उस संदिग्ध पर नजर रखी जा रही थी जो चोरी करते हैं अथवा क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूमते देखे जा रहे थे।
आपरेशन त्रिनेत्र से चोरों तक पहुंच सकी पुलिस
बताया गया है कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत तलाशी अभियान में गोविन्द नगर पुलिस ने शक के आधार पर एक सन्दिग्ध की जब तलाशी ली तो उसमें हाल ही में चोरी किए गये सामान और आभूषण बरामद हुए। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बांदा निवासी राजेश बाजपेई बताया। डीसीपी साउथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि जब इस व्यक्ति के विषय में सम्बंधित जिले से जानकारी ली गई तो पता चला कि पकड़ा गया राजेश एक शातिर किस्म का अपराधी है और हत्या जैसे कई मामले में जेल से जमानत पर है।
पुलिस के मुताबिक 22 मई को गोविन्द नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग कालोनी में पुलिसकर्मी के घर में दिन दहाडे चोरी की घटना हुई थी जिसके सम्बन्ध थाना गोविन्द नगर में बीएनएस धाराओं के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जब पुलिस इस घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर रही थी तो आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की पहचान की गयी,जो पीले रंग के कुर्ते में चोरी करते हुए जाते-आते दिखाई दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक खोजबीन और जानकारी के बाद राजेश को लोको पायलेट वाली रोड़ के पास गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन के पास थाना गोविन्द नगर के पास से पीले रंग के कुर्ते पहना पकडा गया जिसके पीठ पर टंगे चैरी कलर के बैग के बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमें मेरे कपड़े रखे है। बैग को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 2 जोड़ी पेन्ट शर्ट जिनकी तह के बीच में 8 सोने की अंगूठी और कानों की झुमकी व 30000 रुपये बरामद किये गये। पुलिस को चोरी में इस्तमाल किये गये औजारों के साथ देशी तमन्चा 315 भी मिला है।
हत्या के तीन मामलों में जा चुका है जेल
राजेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शहर में लगभग आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है जिसके विषय में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। राजेश ने कहा कि उसने चोरी किया गया माल अपने साथी निर्भय सिंह के साथ शोक मौज मे खर्च कर लिआ है। राजेश 3 बार हत्या के मामले मे जेल जा चुका है और उसके विरुध हत्या, चोरी, लूट, डकैती व हत्या के प्रयास के विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।