निशंक न्यूज।
कानपुर। आजादी मिलने पर भारत की 5 सौै से ज्यादा रियासतों को एक जुट कर भारत में मिलाकर भारत को मजबूती देने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का का शुभारंत करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी को मैं और मेरा परिवार से आगे की सोचनी चाहिये ऐसा करने से एकता और अखडंता को मजबूती मिलती है।
जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित रन फॉर युनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राष्ट्रपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता के उपरांत देश की साढ़े पाँच सौ से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। आज का रन फार युनिटी कार्यक्रम उन्हीं के राष्ट्र निर्माण के अमूल्य योगदान को नमन करने का प्रतीक है।
यह दौड़ सामाजिक सद्भावना का प्रतीक

जिलाधिकारी ने कहा कि रन फार युनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव की भावना का प्रतीक है। यह कार्यक्रम हमें यह संदेश देता है कि जब हम ‘मैं’ और ‘मेरा परिवार’ से आगे सोचते हुए अपने समाज, शहर और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं, तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

“रन फॉर यूनिटी 2025” से दिया एकता का संदेश
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर समाज में एकता, अखंडता एवं सद्भावना का संदेश प्रसारित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी 2025” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय ने थाना फजलगंज क्षेत्र के दर्शनपुरवा से फजलगंज चौराहे तक दौड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।
कार्यक्रम में थाना फजलगंज प्रभारी, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाते हुए सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			 
			