आई लव मोहम्मद लिख आकाश-दिलीप ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास

ओपी पांडेय

अलीगढ़। अधिकारी मजबूत इच्छा शक्ति और किसी के दबाव में आए बगैर काम करने वाला हो तो कोई भी समाज विरोधी तत्व अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकता और ज्यादा दिन तक बच भी नहीं सकता। इस बात को साबित किया अलीगढ़ पुलिस ने। यहां रहने वाले आकाश, दिलीप राहुल तथा जीशांत सिंह ने मंदिरों की दीवार पर आई लव मोहम्मद लिखकर जिले का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इन लोगों ने मुस्तकीम नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी लिखा दिया औऱ मुस्तकीम को गिरफ्तार करने का दबाव भी पुलिस पर बनवाया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यहां के एसएसपी नीरज कुमार जादौन किसी के दबाव में आने वाले नहीं है और उनका साफ कहना है कि निर्दोष को परेशान मत करो और शाररती तत्वों को छोड़ो नहीं। एसएसपी की गुनाहगार को न छोड़ने वाली रणनीति पर काम करते हुए पुलिस ने घटना की तह तक जाने के लिये दिन रात एक कर दूध का दूध पानी का पानी कर अलीगढ़ का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। माहौल बिगाड़ने के लिये मंदिर की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखने के आरोपी राहुल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मंदिरों की दीवारों पर लिखा गया था आई लव मोहम्मद

गुरुवार कोे पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में प्रेस वार्ता में एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गांव बुलकगढी तथा भगवानपुर गांव में कुछ असमाजिक तत्वों ने 24 अक्टूबर की देर रात मंदिरों की दीवारों में आई लव मोहम्मद लिख दिया था । 25 अक्टूबर की सुबह जब गांव के लोग पूजा करने के लिए मंदिर गए तब उन्होंने देखा कि मंदिरों में की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखा है इसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । हंगामा की सूचना मिलते ही एसएसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया ।

चुनौती मानकर पुलिस ने किया काम तो मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि उन्होंने शऱारती तत्वों की इस हरकत को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए प्रकरण के खुलासे के लिए थाना लोधा पुलिस, एसओजी पुलिस टीम एवं पुलिस के तेज तर्रार पुलिस वालों की एक टीम बनाकर जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया गया । उन्होंने बताया कि मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले प्रकरण में पुलिस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है एक अभियुक्त राहुल अभी फरार है उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

मुस्तकीम से खुन्नस निकालने के लिये रची साजिश

पुलिस कप्तान ने बताया कि व्यक्तिगत रंजिश निकालने एवं मुस्तकीम द्वारा पूर्व में लिखाये गये मुकद्दमें पर दबाव बनाने के लिए मुस्तकीम को उक्त प्रकरण में फॅसाने के लिए जानबूझकर आरोपियों ने मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखा था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जिशान्त कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव बुलकगढी थाना लोधा, आकाश पुत्र संतोष सारास्वत निवासी ग्राम भगवानपुर थाना लोधा, दिलीप कुमार पुत्र रामराज शर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना लोधा तथा अभिषेक पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना लोधा अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। इनका एक साथी राहुल अभी फरार है। जिसे बहुत जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *