लगातार गस्त व चेकिंग से चोरी-छीनैती पर लगेगा अंकुश: सीओ

अमित गुप्ता

कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लगातार मॉनिटरिंग और निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेंट्रल दुष्यंत कुमार सिंह के लगातार पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में हैरिसगंज के निकट टाटमिल पुल के पास से कच्चे रास्ते के पास लगातार सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया प्रतीक्षालय , व सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण व चेकिंग करते हुए रेलवे ट्रैक से हैरिस गंज के पास टाटमिल पुल के पास रक्खी रेलवे की लोहे की पटरी के पास से चेकिंग के दौरान दो यवकों को दबोचा जिसमें एक का नाम आसिफ उर्फ अजमेरी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ निवासी मुन्ना पुर्व नाला रोड थाना बजरिया जिला कानपुर नगर उम्र 28 वर्ष , दूसरा सुजीत उर्फ चुटकुले पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी ब्लॉक नंबर 11 कंचन स्वीट हाउस वाली गली कच्ची बस्ती थाना गोविंद नग उम्र 23 वर्ष के साथ आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया।

गाड़ी की धीमी रफ्तार होने पर छीनते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार

पकड़े गये शातिरों ने पूछतांछ में बताया कि स्टेशन के आउटर पर लोक छुपाकर ट्रेनों के धीमी होने पर खिड़की तथा दरवाजे के नजदीक में जो भी यात्री मोबाइल बैग सामान लिए खड़े होते हैं वो उनको टारगेट कर उनसे चोरी व छीनैती करते हैं जिसमें मोबाइल फोन यात्रियों से छीन कर किसी को अपनी मजबूरी बताकर किसी भी अनजान को बेचते हैं पकड़े गए लोगों के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के दौरान यह पता चला दोनों पर ही जीआरपी थाने से 6 — 6 मुकदमे जीआरपी थाने से पंजीकृत है । सीओ जीआरपी दुष्यंत कुमार सिंह ने थाने के फोर्स से कहा कि लगातार गस्त व चेकिंग से ही चोरी तथा छिनैती के घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। पकड़े गये लोगों से मिली जानकारी के आधार पर काम कर आउटर पर ट्रैक के आसपास पुलिस कर्मियों को सक्रिय रखा जाए ताकि गाड़ी की धीमी रफ्तार के समय वारदात को अंजाम देने पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तार करने वाली टीम

ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल , उप निरीक्षक अर्पित तिवारी प्रभारी चौकी जीआरपी झींझक , उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव , उप निरीक्षक मोहितकुमार , हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा , हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल विशाल सिंह , कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह , कांस्टेबल आनंद कुमार , कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार , उप निरीक्षक राम मोहन , हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश सर्विलांस सेल , से आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *