Facebook पर पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, साइबर सेल कर रही जांच

कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क

रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मसवानपुर निवासी विनय गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 अक्टूबर की शाम करीब आठ बजे उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की थी। इसी पोस्ट पर ‘दुर्गेश कश्यप’ नाम की फेसबुक आईडी से अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई। गौतम ने बताया कि जब उन्होंने टिप्पणी करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई, तो आरोपी ने खुद को मसवानपुर वार्ड नंबर 8, लोहे पुलिया के पास का रहने वाला बताया।

रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामला सोशल मीडिया से जुड़ा है, इसलिए साइबर सेल की मदद से गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *