Kanpur Blast : मेस्टन रोड पर दो स्कूटी में विस्फोट, कई घायल, घरों के कांच टूटे और दीवारें भी चटकीं

कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क

दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही कानपुर शहर के मेस्टन रोड बाजार में बुधवार की शाम तेज धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। विस्फोट की चपेट में आने से करीब नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। यह धमाका दो स्कूटी में हुआ है, जिससे माना जा रहा है कि कोई उसमें रखकर देशी दईमार बम ले जा रहा था। हालांकि पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास ही एक मस्जिद भी है, जिससे घटना अधिक संवेदनशील हो गई है और पुलिस हर पहलू पर जांच और पूछताछ कर रही है।

मेस्टन रोड बाजार में हुआ धमाका

कानपुर शहर में मेस्टन रोड बाजार सबसे व्यस्त बाजार है। दशहरा के बाद दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही इन दिनों भीड़भाड़ भी अच्छी खासी हो रही है। रोजाना की तरह बुधवार की शाम भी बाजार गुलजार था। मेस्टन रोड के पास मिश्री बाजार में प्लास्टिक व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में देर शाम अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास की दीवारों तक में दरार आ गई। दो स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं चपेट में आए करीब नौ लोग घायल हुए हैं।

इलाका हुआ सील, ट्रैफिक किया डायवर्ट

सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने इलाका सील कर दिया और ट्रैफिक को डायवर्ट कराया। तेज धमाके की वजह से बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया है। पुलिस ने बाजार को खाली कराना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है। व्यापारी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के अासपास का इलाका सील कर दिया है। धमाके इतनी जोरदार थे कि फुटपाथ पर लगी दुकाने तक तितर बितर हो गईं। आसपास के घरों के शीशे टूट गए हैं और दीवारों तक में दरारें आ गई हैं। सभी नौ घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। धमाके को लेकर आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी में पटाखे रख होंगे या फिर गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और अफसरों ने भी आसपास के क्षेत्र में सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल घटनास्थल पहुंचे और घायलों का हाल जानने उर्सला अस्पताल भी गए। पुलिस के साथ स्थानीय खुफिया इकाई जांच में जुट गई है। पास में ही कोतवाली और मरकज मस्जिद है। वहीं बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें भी लगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *