अनीता वाजपेयी।
कानपुर देहात। नवरात्रि का पर्व शक्ति की आराधना का पर्व कहा जाता है। इन नौ दिनो में मां आदिशक्ति के विभिन्न स्वरूपो की आराधना करता है। इस वर्ष नवरात्रि के पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति को आत्मिक व आत्म रक्षा की शक्ति देने के मकसद से पुलिस विभाग में मिशन शक्ति अभियान शुरू किया। जिसमें प्रदेश के हर जनपद में महिला शक्ति को मजबूती देने के लिए अभियान चलाये गये। इनमें कानपुर देहात एक एेसा जिला बना जहां की पुलिस अधीक्षक ने स्वयं नौ दिन का व्रत रख आदिशक्ति से आत्मिक शक्ति भी पायी और पूरे दिन स्वयं तथा जिला पुलिस को सक्रिय कर मिशन शक्ति को भी शक्ति प्रदान की।

भारत के मानचित्र के बीच उकेरा गया मिशन शक्ति 5.0
नवरात्रि की अष्टमी को बहुत शुभ माना जाता है। विश्व पंचांग के अनुसार वैसे को अष्टमी मंगलवार को मानी गई क्योंकि उदया तिथि में अष्टमी मंगलवार को सुबह ही पड़ रही थी लेकिन इस नवरात्रि पर अष्टमी सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद लग गयी थी। जिसे देखते हुए देहात पुलिस ने मिशन शक्ति को मजबूती देने के लिए कुछ अलग करने की तैयारी की। इसके लिये एेसे कार्यक्रम (शो) का आयोजन किया जिसे देख लोग नारी का सम्मान करने के साथ ही मिशन शक्ति आपरेशन की तारीफ करने को मजबूर हो गये। इस कार्यक्रम में कानपुर देहात के पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति 5.0 को शक्ति प्रदान करने के लिये पुलिस लाइन में मोबाइल की जलती टॉर्च से भारत का मानचित्र बनाया और मानचित्र के मध्य में मिशन शक्ति 5.0 का नाम प्रदर्शित किया गया था इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सुरक्षा का सामूहिक संकल्प लिया गया।
स्वयं हासिल की आत्मिक शक्ति, नारी शक्ति का बढ़ाया साहस
स्वयं आत्मिक शक्ति हासिल करने तथा मिशन शक्ति के तहत छात्र तथा मातृशक्ति को मजबूती देने के लिये कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय द्वारा स्वयं भी नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा गया था। वह देर रात तक सरकारी काम का निस्तारण करतीं दिन में जनपद के सुदूर इलाकों में स्थित थानों में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही अगले दिन के कार्यक्रम की रूप रेखा बनातीं। इस दौरान कहीं सेल्फी प्वाइंट बनाकर महिलाओं में साहस व आत्मरक्षा का संचार किया गया तो कहीं विद्यालयों में पुलिस अधिकारी शिक्षक बनकर बच्चियों को आत्म रक्षा के लिये उत्साहित करने के साथ अपनी सुरक्षा के लिये प्रेरित करते देखे गए इस हर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक स्वयं नजर रखतीं ताकि पुलिस कर्मियों को महिलाओं की मदद करने के लिये प्रेरित किया जा सके।
भारत का नक्शा बना पुलिस कर्मियों ने दिखाई कला क्षमता
नवरात्रि की अष्टमी के दिन सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत कानपुर देहात की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस लाइन के मैदान में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन की टॉर्च लाइट से अंधेरे में भारत का मानचित्र बनाया । मानचित्र के केंद्र में चमकते हुए ‘मिशन शक्ति 5.0’ ने इस अभियान के प्रति कानपुर देहात पुलिस की शपथ को दृश्यमान रूप प्रदान किया। पुलिस लाइन परिसर में सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने एकत्रित होकर पूर्ण अनुशासन के साथ अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर खड़े होकर एक सिग्नल पर सभी ने अपने-अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाई और एक समूह ने भारत के मानचित्र की रूपरेखा तैयार की, जबकि दूसरे समूह ने मानचित्र के केंद्र में ‘मिशन शक्ति 5.0’ लिखा। एक साथ मोबाइल टॉर्च जलाने पर अंधेरे में भारत का मानचित्र और उसके केंद्र में चमकता हुआ ‘मिशन शक्ति 5.0’ स्पष्ट दिखाई देने लगा। यह दृश्य एक अविस्मरणीय अनुभूति लेकर आया।

घटना स्थल पर भी पहुंची और जनता की समस्या भी सुनीं

पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी कार्यालय में आने वाले हर पीड़ित की समस्या सुनकर उसका निस्तारण करना भी होता है। नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने के बाद भी अपनी दिन चर्या में थोड़ा परिवर्तन कर पुलिस अधीक्षक देहात ने इस जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी से निभाया। वह सुबह कुछ समय पहले सोकर उठतीं और नाम के अनुरूप पूरी श्रद्धा से देवी मां की पूजा करने के बाद समय से अपने कार्यालय पहुंचतीं और लोगों की समस्या सुनकर उसका निस्तारण कराकर पीड़ित के चेहरे पर संतुष्टि का भाव भी लाने का प्रयास करतीं। इस दौरान शिवली में किशोरी की हत्या की घटना हुई तो पूरा दिन शिवली में रहकर इस घटना की तह तक जाकर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर घटना के कुछ घंटों के भीतर ही घटना को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। मिशन शक्ति का प्रभाव भी आरोपी को दिखाया और जब किशोरी की हत्या करने वाले ने पुलिस पर हमला करने का दुस्साहस दिखाया तो पुलिस ने भी गोली मारकर उसे सबक सिखाया।

मिशन शक्ति से जुड़ाव
इस कार्यक्रम के माध्यम से मिशन शक्ति के तीनों स्तंभों – सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को दर्शाया गया।
सुरक्षा: चमकता हुआ मानचित्र इस बात का प्रतीक है कि कानपुर देहात पुलिस जनपद के कोने-कोने में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
सम्मान: समूह की यह एकजुटता समाज में महिलाओं के सम्मान के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संकेत करती है।
स्वावलंबन: छोटी-छोटी टॉर्च से बना विशाल मानचित्र यह दर्शाता है कि समाज की हर इकाई महिला सशक्तिकरण में योगदान दे सकती है।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया, मानचित्र के केंद्र में ‘मिशन शक्ति 5.0’ का चमकना इस बात का प्रतीक है कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हमारे सभी प्रयासों का केंद्र बिंदु है। जैसे यह लेखन मानचित्र के मध्य में स्थित है, वैसे ही नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकताओं के केंद्र में है।