रोमांचक होगा रविवार भारत पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

निशंक न्यूज डेस्क

एशिया कप 2025 में रविवार को फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत व पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। शुक्रवार को हुए मैच में भारत में ओमान को हरा दिया। शनिवार से एशिया कप में सुपर फोर के मुकाबले शुरू होंगे ग्रुप चरण का आखिरी मैच रोमांचक रहा जिसमें ओमान के टीम ने भारत को जबरदस्त टक्कर दीए हालांकि भारत यह मैच जीत गया। इसके साथ ही सुपर चार का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया। 11 ग्रुप मैचों के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश चार टीमें सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। शनिवार से ये टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक बार फिर आपस में भिड़ेंगी। इसमें सबसे रोचक मुकाबला रविवार को भारत व पाकिस्तान के बीच होगा।

भारत ने मैच जीता, औमान ने दिल

इससे पहले ग्रुप चरण के अपने अखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराया। भारतीय टीम ने संजू सैमसन के अर्धशतक और अभिषेक शर्मा-तिलक वर्मा की तेज पारियों से आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के अर्धशतकों से अच्छी लड़ाई लड़ी। इन दोनों की बल्लेबाजी व अपने गेंदबाजों के दम पर ओमान की टीम ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। भारत की सशक्त गेंदाबाजी के सामने ओमान की टीम बीस ओवर तक मैदान में टिकी रही और उसने चार विकेट पर 167 रन बनाए। अब एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत का पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के साथ दुबई में होगा।

ओमान के खिलाफ नहीं चले शुभमन और शिवम दुबे

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। माना जा रहा था भारत पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिये तैयारी करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मैच के दूसरे ही ओवर में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पांच रन बनाने के बाद शाह फैसल की गेंद पर आउट हो गए। फैसल ने यह ओवर विकेट मेडन फेंका और भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले एसोसिएट गेंदबाज बने। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और तेजी से रन बटोरे। जिसके चलते भारत ने पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 60 रन के साथ किया। अभिषेक 15 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 38 रन बनाने के बाद जितेन आउट हुए. दो गेंद बाद हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर रन आउट हो गये। अक्षर पटेल ने 13 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा ने भी 18 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 29 रन बनाए। शिवम दुबे भी मैच में नहीं चले और वह केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए।

सैमसन तीसरे नंबर पर बैटिंग को उतरे उन्होंने अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन वह भी रंग में नहीं दिखे। ओमान के गेंदबाजों की धीमी रफ्तार के आगे वे टाइमिंग नहीं जुटा सके। कई बार उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने चाहे लेकिन गेंद बाहर नहीं जा पाई। सैमसन 45 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। ओमान के गेंदबाज शाह फैसल, रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने एशिया कप 2025 में अजेय रहते हुए ग्रुप स्टेज का अंत किया। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के अर्धशतकों की मदद से केवल चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी। ओमान ने सधे हुए अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया। कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट भी नहीं गिरा. ओमान के ओपनर्स ने विश्वास के साथ बल्लेबाजी और भारत के गेंदबाजों का आराम से सामना किया।

राउंड-रॉबिन फॉर्मेट

सुपर फोर राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जहां चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक- एक मैच खेलेगी. इसके बाद पॉइंट टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। सुपर फोर में सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। दोनों के बीच यह मैच रविवार 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *