हर स्तर पर टेक्नोलॉजी में ऊचाईयां छू रहा भारतः योगी आदित्यनाथ

निशंक न्यूज।

कानपुर।आईआईटी कानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अर्थव्यवस्था के मामले में हम दूसरे स्थान पर आ गये है। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत लगातार हर क्षेत्र में टॉप पर रह रहा है। मुख्यमंत्री ने आईआईटी कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में इंडस्ट्रीज व उघोगों को लेकर सम्बोधन किया।

उन्होंने आईआईटी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का पहला कम्प्यूटर आईआईटी ने दिया था। मुख्यमंत्री तकनीकी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित कर नए विचार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर में विशेष समन्वय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान, आईआईटी निदेशक प्रो. मुनींद्र अग्रवाल, डॉ. हैरिक विन और डिप्टी डायरेक्टर बृजभूषण जी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उन्होंने आईआईटी कानपुर द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों और अनुसंधान प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मन के तीन स्तर होते हैं, चेतन मन से आधुनिक अध्ययन किया जा सकता है अवचेतन मन से नवाचार को साकार किया जा सकता है और अचेतन मन से सर्वश्रेष्ठ शोध एवं अनुसंधान का लक्ष्य पाया जा सकता है। आईआईटी कानपुर की तारीफ करते हुए कहा कि वह नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार के बनने वाले डीपटेक सेंटर का नेतृत्व करें सरकार ने वहां जमीन आवंटित कर दी है इसके लिए आईआईटी के वैज्ञानिकों और इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा- पिछले 11 सालों में हमने भारत को बदलते देखा है। 2017 से पहले युवा परेशान था। उन्होंने कहा- पहले प्रदेश में मात्र साइबर सिक्योरिटी के 2 थाने थे, लेकिन वर्तमान समय में 75 जिलों में साइबर सिक्योरिटी थाने हैं और हर थाने में साइबर सिक्योरिटी हेल्प डेस्क बनाई गई है।

योगी ने कहा लगभग 300 साल पहले भारत पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था के मामले में पहले नंबर पर था। ग्लोबल जीडीपी में भारत का योगदान 20% था फिर चीन एक नंबर में आ गया और भारत दूसरे नंबर पर।पिछले 150 से 200 साल पहले ऐसा हुआ कि भारत काफी नीचे आ गया। 1947 तक आते-आते भारत का योगदान केवल 2 प्रतिशत रह गया। लेकिन पिछले 11 साल में भारत को आप लोगों ने बढ़ते हुए देखा है। दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है और अब आने वाले दो साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *