शहर के इन प्रमुख बाजारों में बनेंगे पिंक टॉयलेट

निशंक न्यूज

कानपुर। त्योहारों के आगमन के पहले शहर में प्रमुख बाजारों के कायाकल्प की तैयारी का खाका प्रशासन और व्यापारियों की तरफ से खीचा गया है। ग्रहको के साथ दुकानदारों की सुविधा के लिए सफाई अभियान को बड़े स्तर पर चालू किए जाने पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट पर स्थित नवीन सभागार में गुरूवार को जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। व्यापार बन्धु की बैठक में कुल 14 प्रकरण आये जिनमें से 8 का निस्तारण त्वरित प्रभाव से करने का निर्णय लिया गया।

सप्ताह के शनिवार को बाजारों में होगी विशेष सफाई

व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया था कि शहर के प्रमुख बाजारों में सफाई की समस्या कफी गम्भीर है और इसको दुर करना बहुत जरूरी है। व्पारियों का कहना था कि गंदगी की वजह से बाजारों तक ग्रहक की बात छोड़ों दुकानदार अपनी दुकाने खोलने से कतरा रहा है। बाजारों की गंदगी से आने वाले प्रमुख त्योहारों में व्यापार की स्थित बिगड़ सकती है। व्यापारियों की बात सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए सितंबर के पहले सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को प्रमुख बाजारों में दो घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साफ, स्वच्छ, सुंदर कानपुर अभियान को जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहाकि इस काम में प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।

सड़क के बीच से खंभा हटा तो कम हुईं दुर्घटनाएं

बैठक में व्यापारियों ने पनकी एमआईजी तिराहे पर सड़क के बीच स्थित खम्बे को हटाने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की । उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से दुर्घटनाओं का कारण बने इस पिलर को हटाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। यही नहीं महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने शास्त्री नगर और गुमटी नंबर-5 जैसे प्रमुख बाजारों में पिंक टॉयलेट की आवश्यकता का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम ने नगर निगम को सात दिन के भीतर स्थल चयन करने के निर्देश दिए और कहा कि यह जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रकरण है, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था और रूट संकेतकों पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि नगर के सभी जोनों में आवश्यकता अनुसार सूचना पट लगाए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग, एकल दिशा मार्ग, भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र और विपरीत दिशा में वाहनों की आवाजाही रोकने संबंधी संकेतक लगाए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक रूट से संबंधित सूचनाएँ जनसंचार माध्यमों से आमजन तक लगातार पहुंचाई जा रही हैं। व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया कि माल उतारने के बाद वाहन नो-एंट्री के कारण बाजार क्षेत्र में ही खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और चालान की समस्या आती है। इस पर डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने आश्वस्त किया कि व्यवहारिक समाधान निकालते हुए प्रमुख बाजारों के निकट अलग पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

यह अधिकारी रहे मौजूद

विकास नगर डिपो के सामने लगे बिजली के खंभे को हटाने का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। इस पर डीएम ने केस्को के सहायक अभियंता को 24 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त जीएसटी शशिधर शाही, विजय पंडित, पुष्पेंद्र जायसवाल, विक्रम पांडेय, आमिर सिद्दीकी सहित प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *