दो दिन की बारिश में कानपुर डूबा, घरों में घुसा पानी

निशंक न्यूज।

पिछले दो दिन से लगातार हो रही कभी तेज तो कभी धीमी बारिश से कानपुर शहर लगभग डूब गया। इस स्मार्टसिटी की करीब हर सड़क पर जलभराव की स्थित बन गयी। कई स्थानों पर घरो में भी पानी घूस गया। लगातार हो रही बारिश से लोग घरो से निकलने को परेशान हो गये। कई लोग अपने गंतव्य तक नही पहुंच सके। नगर निगम के अधिकारी भी जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए जूझते रहे। पिछले दो दिन से कानपुर में लगातार बारिश हो रही है, कभी तेज तो कभी धीमी।

पानी मंझाकर आनन्देश्वर पहुंचे शिवभक्त

आज सावन का आखिरी सोमवार था जिसके चलते पहले से ही यह संभावना जतायी जा रही थी कि सावन के अंतिम सोमवार को शहर के प्रमुख आनन्देश्वर तथा सिद्धनाथ मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ होगी। आनन्देश्वर मन्दिर में कोरिडोर बनाया जा रहा है। मन्दिर के आसपास स्मार्टसिटी योजना से लाखों रूपये के विकास कार्य कराये गये है। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने इन कार्यों की भी पोल खोल दी। स्मार्टसिटी योजना के तहत परमट स्थित आनन्देश्वर मन्दिर को जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाले की पटाई कराकर सड़क को चौड़ा किया गया था ताकि भक्तों को मन्दिर में आने जाने में कोई दिक्कत न हो लेकिन बारिश ने यहां किए गए कार्यों की भी पोल खोल दी। मन्दिर को जाने वाले हर मार्ग पर जलभराव हो गया। जिससे लाखो शिवभक्तों को इस पानी को मंझाकर बाबा के दर्शन के लिए जाना पड़ा। लगभग यही हाल जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मन्दिर का था। यहां भी भक्तों को जलभराव के कारण दूषित पानी को मंझाकर मंदिर तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उत्तर दक्षिण हर तरफ जलभराव

लगातार हो रही बारिश के चलते कानपुर नगर का उत्तरी इलाका हो या दक्षिणी हर तरफ सड़कों पर पानी भरा था। नतिजा यह रहा कि लोग घरो से नही निकल पा रहे थे। किदवई नगर जैसे पाश इलाके में जलभराव की स्थिति यह थी कि घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। जो भी सड़क पर निकला वह जलभराव में फंस गया। किदवई नगर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति यह थी कि दर्जनो चारपहिया वाहन भी फंस गये। तमाम दुपहिया वाहन सड़क पर भरे पानी के कारण बंद हो गये। लोगो को किसी तरह पैदल घुटनो से ज्यादा पानी से खिंचकर अपने वाहन निकालने पड़े। किदवई नगर थाने के पास कुछ मोटरसाइकिल मिस्त्री खड़े होकर दुपहिया वाहनो को ठीक करने के नाम पर वाहन स्वामी से मनमाना पैसा लेते देखे गये।

मुख्य नवीन मार्केट में भरा पानी

कानपुर के प्रमुख नवीन मार्केट के हालात यह थे कि यहां पूरी मार्केट में जलभराव हो गया। दोपहर तक मार्केट की कई दुकाने नही खोली जा सकी थी। जो दुकानदार यहां पहुंचे जलभराव के कारण उनकी आधी डूबी गाड़ियां दुकान के बाहर खड़ी रही। बाजार में खरीददारी करने के लिए लोग पहुंचे लेकिन जलभराव के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। यही स्थिति पी रोड, सीसामऊ तथा चावला मार्केट की भी रही। यहां भी कम दुकाने खुली और जो ग्राहक पहुंचे वह जलभराव के कारण दुकानो में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

नर्वल में दुकानों में घुसा पानी सामान खराब

सरसौल ब्लाक के कई गांवों में नालो की सफाई न होने के कारण सड़कों तथा दुकानों में पानी भर गया। नर्वल के प्रमुख पाली बाजार का आलम यह था कि यहां दुकानों में पानी भर गया था। जिसके चलते दुकान में रखा व्यापारियों का हजारो रूपये का सामान खराब हो गया। सामान खराब होने की आशंका पर व्यापारी पानी से होकर दुकानो में पहुंचे और दुकान में रखे अपने सामान को सुरक्षित करने के लिए जुझते रहे। सरसौल ब्लाक के पुरवामीर गांव में सड़क पर पानी भरने के बाद लोगो के घरो में पानी घुस गया जिससे इन्हे गिरस्ती का सामान सुरक्षित करने के लिए काफी देर जद्दोजहद करनी पड़ी।

वीआईपी रोड़ बनी टापू

कानपुर की प्रमुख सड़कों में एक वीआईपी रोड़ जलभराव के कारण टापू में तब्दील हो गयी। ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड का आलम यह था कि जिस वाहन स्वामी ने यहां से निकलने का प्रयास किया जलभराव के कारण कुछ दूर चलने के बाद उसकी गाड़ी बंद हो गयी। वीआईपी रोड पर जलभराव के चलते वाहनो को ग्वालटोली के रास्ते से निकालना पड़ा। जिससे ग्वालटोली बाजार में भी जाम लग गया।

महापौर व पूर्व मंत्री का आवास पानी में घिरा

बताया गया है कि शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय का आवास ग्वालटोली स्थित एफएम कालोनी में है, और प्रदेश की पूर्व मंत्री तथा कल्याणपुर क्षेत्र की विधायक नीलिमा कटियार की मां प्रेमलता कटियार का आवास ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन इलाके में है। भारी बारिश के चलते महापौर तथा पूर्व मंत्री के आवास के पास घुटनो के ऊपर तक पानी भरा था। इस जलभराव को लेकर लोग नगर निगम प्रशासन की आलोचना करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *