मवेशी लदी गाड़ी के चालक को पीआरवी के सिपाहियों ने पीटा

निशंक न्यूज, कानपुर।

चकेरी क्षेत्र में हाईवे की सुरक्षा में लगे पीआरवी के जवानों पर मवेशी से लदी एक गाड़ी के चालको पीटने का आरोेप लगा है। आरोप लगाने वाले ने सिपाहियों पर गाड़ी के शीशे तोड़ने के साथ ही दस हजार रुपये भी छीन लेने का आरोप लगाया है। इस बात को गंभीरता से लेकर मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।

एक घंटे तक लगा रहा हाइवे पर जांच

गाड़ी चालक ने आरोप लगाया कि वह सरसौर से जानवरों की बाजार कर यहां से कुछ मवेशी खरीदकर अलीगढ़ ले जा रहा था तभी चकेरी क्षेत्र से पीआरवी की तीन गाड़ियों ने पीछा कर नौबस्ता व बर्रा फ़्लाईओवर के बीच में रोका और कारण पूंछने पर मारपीट कर उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। चालक का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज और प्लास्टिक के डंडे से पीटा। जिससे उसकी आंख के नीचे आई गंभीर चोट आई । बताया गया है कि मारपीट की घटना के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। बर्रा पुलिस ने शुरू की जांच, गाड़ी में मानकों के विपरीत पशुओं को ले जाने की भी जांच।

हर बिंदु की होगी बारीकी से जांच

एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने कहा थाना बर्रा क्षेत्रान्तर्गत बर्रा फ्लाईओवर पर पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा पशु वाहन चालक से मारपीट सम्बन्धी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच प्रारंभ कर दी गई है। बर्रा पुलिस द्वारा घटना स्थल, वीडियो फुटेज, एवं संबंधित पक्षों से पूछताछ के माध्यम से तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही गाड़ी में मानकों के विपरीत पशुओं के परिवहन की भी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उनके आधार पर दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। बर्रा पुलिस ने शुरू की जांच, गाड़ी में मानकों के विपरीत पशुओं को ले जाने की भी जांच किये जाने की बात भी कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *