डीएम कानपुर पर विश्वास वृद्ध को बागपत से खींच लाया कानपुर

वेद गुप्ता

कानपुर ।

सोमवार को जनता दर्शन में एक रोचक प्रसंग उस समय सामने आया, जब जनपद बागपत की तहसील बड़ौत के एक छोटे से गाँव से आए श्री राजकुमार ने कहा — “विश्वास की डोर मुझे बागपत से कानपुर तक ले आई। यहां वह जिलाधिकारी से मिला तो उसे फिर उम्मीद जगी कि उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बागपत से आए इस व-द्ध फिरयादी को डीएम कार्यालय में चाय पिलाई गई तो वह अभिभूत हो गया और जिलाधिकारी की ताऱीफ करते नहीं थक रहा था। फरियादी ने जिलाधिकारी से साफ शब्दों में कहा कि उसे बस आ प से ही समाधान की उम्मीद है”।

न्याय की उम्मीद में तय किया 435 किलोमीटर का सफर

बताया गया है कि बागपत में रहने वाले राजकुमार करीब छह महीने पहले बागपत में तत्कालीन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से मिले थे, जहाँ उन्होंने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे। लेकिन समाधान से पहले ही डीएम का स्थानांतरण जनपद कानपुर नगर हो गया। इसके बाद भी राजकुमार को भरोसा था कि जो अफसर उनकी बात को इतनी संजीदगी से सुन सकता है, वह कहीं भी रहेगा, मदद जरूर करेगा। उसी विश्वास के सहारे उन्होंने 435 किलोमीटर का सफर तय किया और सोमवार को कानपुर के जनता दर्शन में पहुँचे।

बागपत के अधिकारियों से डीएम की बात

यहाँ भी जिलाधिकारी ने पहले की ही तरह उनकी बात गंभीरता से सुनी और बागपत के संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की तथा शीघ्र समाधान हेतु अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने राजकुमार को जलपान कराया और रेलवे स्टेशन तक पहुँचाने के लिए सरकारी वाहन की भी व्यवस्था की गई। प्रकरण के विषय में राजकुमार ने बताया कि उन्हें डीएम साहब के निर्णयों और संवेदनशीलता पर पूरा विश्वास था। इसी विश्वास के सहारे वे लगभग छह महीने बाद कानपुर पहुंचे। यहां भी उन्होंने मुझे पूर्व की तरह गंभीरता से सुना और समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता दर्शन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *