कानपुर में भौकाल बनाने के लिये गाली की वर्षा

विकास वाजपेयी

कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्लास्टिक व्यापारी पर दबाव तथा क्षेत्र में अपना भौकाल बनाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा कानपुर के डीएम व कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के लिये भद्दी-भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया। गाली गलौज से आहत व्यापारी ने चकेरी थाने में इस गालीबाज के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। चकेरी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने इस गलीबाज पर जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मुकदमें में फोन पर प्रमुख लोगों को गाली देने वाले प्रदीप तिवारी व उसके साथियों को नामजद किया गया है। हालाकि इस मुकदमे में सीएम डीएम तथा पुलिस अधिकारी के लिए किए गए अभद्र भाषा की बात का उल्लेख नही किया गया औऱ दैनिक भास्कर भी इस आडियो की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है।

वसूली की धाराओं में चकेरी पुलिस ने लिखा मुकदमा

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो वायरल आडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू की है। पुलिस इस आडियो में जमीन का व्यापार करने वाले प्रदीप तिवारी की आवाज को सही मानकर उसकी तलाश कर रही है। थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में रोहिणी दिल्ली में रहने वाले सुनील कुमार ने कहाकि वह प्लास्टिक का व्यापारी है और उसका सनिगवा रोड पर एक प्लाट है। सनिगवा क्षेत्र में ही रहने वाला प्रदीप तिवारी जमीन का कारोबार करता है। प्रदीप उसके प्लाट पर कब्जा करने के लिए अक्सर उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट करता और यहां काम करने के बदले 25 हजार रूपये महीने की रंगदारी मांगता है। वह दबाव बनाता है कि उसके प्लाट से कारोबार किया जाये। थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि प्रदीप तिवारी व उसके साथी बब्लू शुक्ला आदि क्षेत्र के कई लोगों के साथ अभद्रता करते और उनकी जमीनो पर कब्जा कर रखा है। बताया गया है कि प्लास्टिक व्यापारी ने आडियो क्लिप के साथ ही तहरीर पुलिस को दी जिसमें प्रदीप तिवारी व उसके साथियों द्वारा कई लोगों की जमीन पर कब्जा करने व रंगदारी मांगने का जिक्र किया गया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

बड़बोलेपन में बकी गालियां,लगेगा गुण्डाएक्ट

इस संबंध में पूछने पर चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आडियो में प्रदीप तिवारी द्वारा बडबोले पन में कई अधिकारियों तथा राजनेताओं को गालियां देने की बात सामने आयी है। जिसकी जांच करायी जा रही है। प्रदीप तिवारी व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके खिलाफ गुंडाएक्ट की काररवाई कर इसे जिलाबदर कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *