निशंक न्यूज, कानपुर।
सजेती थानाक्षेत्र के भदवारा गांव में एक युवक पोल पर चढ़कर एक तार जोड़ रहा था तभी लाइन चालू हुई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने लाइन मैैन पर युवक को पोल पर चढ़वाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।
अचानक चालू हुई लाइन से उतरा करंट
बताया गया है कि सजेती थाना क्षेत्र के नवही गांव में रहने वाला कमल संख्वार रविवार की देर शाम विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, तभी लाइन चालू हो जाने से वह तारों में ही चिपक गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक का शव ऊपर ही तारों में टंगा रह गया। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते सजेती पुलिस मौके पर पहुंची।
लाइन मैन पर आरोप लगा किया शव उतराने का विरोध
जानकार लोगों की मानी जाए तो ग्रामीण शव उतारने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है, कि लाइन मैन ने खुद न चढ़कर युवक को खंभे पर चढ़ा दिया और शट डाउन भी नहीं लिया। इसीलिए बिजली आपूर्ति शुरू होते ही युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बिजली विभाग और राजस्व टीम को घटना की जानकारी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।