निशंक न्यूज, कानपुर।
मोहर्रम में शांति बनाए रखने को लेकर सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने शहर के प्रमुख लोगों की बैठक कर कहा कि त्योहार शांति से मनाया जाए और जो भी असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करता है ऐसे लोगों का पता लगाया जाए ताकि पुलिस समय से इनपर लगाम कसकर त्योहार को शांति से संपन्न करा सके।

रागेंद्र स्वरूप सभागार में हुई बैठक में मोहर्रम के जुलूस से जुड़े गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि साथ ही ताजिया रखने वाले, जुलूसों के आयोजक व पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए। यहां क्षेत्रीय लोगों ने मोहर्रम के पहले जुलूस के मार्ग पर बिजली के तार ऊंची कराने अथवा कसवाने के साथ ही यह भी मांग की गई कि जुलूस के रास्तों की मरम्मत करा दी जाए ताकि ताजिया जुलूस ले जाने वालों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

गोष्ठी में मोहर्रम के सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए जुलूस आयोजको से अनुरोध किया गया कि अलम के झंडो को निर्धारित लम्बाई से ऊंचे न रखे जाए, सभी झंडो की ऊंचाई सीमा से अधिक न हो व बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने अथवा कराने के संबंध में लोगों को जरूरी जानकारी दी गई। बैठक में जेसीपी आशुतोष कुमार के अलावा डीसीपी सत्यजीत गुप्ता,डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के अलावा शहर काजी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।