सीएमओ की सेहत बिगड़ी,डीएम के समर्थन में रिक्शे से प्रचार

विकास वाजपेयी

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हांलांकि बुधवार को सीएमओ की तरफ से कुछ अंकुश जरूर लगा उन्होंने अपनी पत्रकार वार्ता स्थगित कर दी। दूसरी तरफ जिलाधिकारी के समर्थन में दोपहर परेड तथा कचहरी के आसपास रिक्शे से प्रचार किया गया। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का शासन स्तर पर पटाक्षेप किया जा सकता है। शासन स्तर पर भी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर दो प्रमुख अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ने का कारण क्या रहा। इसके लिये खास लोगों को सक्रिय किया गया है।

बताते चले कि पिछले कुछ दिनों में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कानपुर नगर की कई पीएचसी व सीएचसी तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जु़ड़े कार्यालयों में छापा मारकर यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को परखने का प्रयास किया तो तमाम खामियां सामने आई। इसके बाद एक दिन जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में भी छापा मारा था तब यहां सीएमओ सहित करीब तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले थे इसके बाद जिलाधिकारी सीएमओ कार्यालय की फोटो के साथ कर्मचारियों के गायब रहने की जानकारी सार्वजनिक की थी। इसके बाद से जिलाधिकारी तथा सीएमओ के बीच अंदरूनी तौर पर तनातनी बढ़ गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में कई खामियां मिलने और निर्देश देने के बाद भी इनमें कोई खास सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर सीएमओ का कानपुर से तबादला करने को पत्र लिखा था।

विधायकों के पत्र लिखने से मामला उलझा

बताया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा तबादले के लिये पत्र लिखे जाने की जानकारी के बाद सीएमओ ने शहर के प्रमुख भाजपा विधायकों से संपर्क किया तो शहर में गहरी पैठ रखने वाले आठ बार के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा एमएलसी अरुण पाठक आदि ने सीएमओ के व्यवहार को आम जनता तथा जनप्रतिनिधयों के प्रति बेहतर व मृदुल बताने के साथ ही सीएमओ द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि लेने की बात कहकर सीएमओ को कानपुर में ही रखने के लिये प्रदेश में स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तो भाजपा के ही दो विधायकों अभिजीत सिंह सांग तथा महेश त्रिवेदी ने जिलाधिकारी को बेहतर बताकर सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए इनका तबादला कानपुर से करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा दिया। इसके बाद से विवाद आम लोगों के बीच चर्चा में भी है और उलझने भी लगा है। इधर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने भी डीएम की कार्यप्रणाली को बेहतर बताकर मुख्यमंत्री से अपील की थी कि कुछ लोग डीएम के काम में अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं इन्हें रोका जाए और जिलाधिकारी को काम करने दिया जाए क्योंकि जनता के हित में वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

सीएमओ ने अचानक टाली पत्रकार वार्ता

इस विवाद में दो दवा कंपनियों के भी हस्तक्षेप करने से नाराज सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी की तरफ से बुधवार को एक पत्रकार वार्ता करने की बात कही गई थी माना जा रहा था इस पत्रकार वार्ता में विवाद में कूदी इन दवा कंपनियों की पोल खोली जा सकती है। सभी को इस पत्रकार वार्ता का इंतजार था लेकिन ऐन वक्त पर कहा गया कि सीएमओ की सेहत खराब हो गई है इस कारण पत्रकार वार्ता स्थगित की जा रही है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि पत्रकार वार्ता में डीएम से चल रहे विवाद के संबंध में तीखे सवाल पूंछे जा सकते हैं इसे देखते हुए सीएमओ को उनके राजनीतिक आकाओं ने पत्रकार वार्ता न करने को कहा जिसके बाद अचानक पत्रकार वार्ता स्थगित की गई।

सफेद से भगवा रंग की हुई सीएमओ की सीट पर पड़ी टॉवल

इस बीच सीएमओ कार्यालय में सुबह से ही पत्रकार पहुंचने लगे यहां सीएमओ कार्यालय में एक बदलाव देखने को मिला। कुछ दिन पहले तक सीएमओ जिस सीट पर बैठते थे उसमें पीछे की तरफ सफेद रंग की टॉवल पड़ी रहती थी लेकिन बुधवार को यह बदली थी सीएमओ की सीट पर डाली जाने वाली टॉवल का रंग बुधवार को भगवा था इसे लेकर कार्यालय में चर्चा होती रही।

डीएम के पक्ष में रिक्शे से जुटाया गया समर्थन

दूसरी तरफ बुधवार को आम शहरी भी कूदते नजर आए। जिलाधिकारी को जनता की पूरी बात सुनकर इसका निस्तारण करने वाला मिलनसार अधिकारी बताकर इन्हें कानपुर में ही रखने की मांग को लेकर बुधवार को रिक्शों से लोग निकले कचहरी, परेड, नवीन मार्केट के आसपास घूम रहे इन रिक्शों में बैठे लोग माइक के सहारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे कि जनता की बात सुनकर उनकी समस्या का निस्तारण करने वाले जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर में ही रखा जाए। रिक्शे पर बैठा व्यक्ति सीएमओ को कानपुर से हटाने की मांग कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *