बढ़ रहे कोरोना के मामले प्रदेश के साथ कानपुर में भी सतर्कता

निशंक न्यूज, कानपुर।

देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले से लोगों को डरा चुकी इस बीमारी के फिर बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं इधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भी इस बीमारी से निपटने के लिये तैयारी तेज कर दी गई है। ऐसा इसलिये किया गया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

जानकार लोगों का कहना है कि पूरे देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से पीड़ित करीब दो सौ से ज्यादा मरीज सामने आए। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इस बीमारी को लेकर गंभीर उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है। प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी अस्पतालों को जरूरी दवाएं, पीपीई किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को तैयार रखने को कहा है।

उ.प्र. सरकार ने बढ़ते कोविड को देखते हुए सभी संस्थानो को कोविड नियमो का पालन करने की नई गाइड लाइन जारी कर दी है। शासन ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज को आदेशित किया है कि मरीजो की परेशानियों को देखते हुए नई गाइड लाइन का पालन तत्काल प्रभाव कराना सुनिश्चित करवाये।

जीएसवीएम के प्राचार्य ने बैठक कर दिये निर्देश

जीएसवीएम मेडिल कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में प्रमुख अधीक्षक समेत सभी फैकल्टी मेम्बरो के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में कोविड की व्यवस्थाओ को परखा और कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए पहले से ही सचेत और पूर्ण व्यवस्थित रहने का निर्देश दिया।

हैलट के मेटरनिटी विभाग में 20 बेड सुरक्षित

प्राचार्य संजय काला ने बैठक में कहा कि हैलट अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में 20 बेड सुरक्षित और मेडिसन के साथ सभी आवश्यक उपकरण और समान को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर, वाईपैप मशीन, आक्सीजन व आईसीयू को पूर्ण रूप से तैयार रखे ताकि आरटीपीसीआर की जांच आसानी से हो सके और कोई भी केस कोविड का आता है तो फौरन उसका इलाज शुरू किया जा सके। प्राचार्य ने उपस्थित सभी फैकल्टी सदस्यो को कोविड का पालन कराने की सुनिश्चिता कराने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह, डॉ एस.के.गौतम, डॉ आर.के.वर्मा, माइक्रोबायोलॉजी से डॉ मघु यादव, एनाथिसिया विभाग के सदस्य व सभी विभागो के सीएमएस मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *