निशंक न्यूज कानपुर।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली घटनाओं से सतर्क करना और सुरक्षा के प्रति सजग बनाना रहा।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि स्टेशन पर “चेन पुलिंग” जैसी घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे ट्रेनों को नुकसान पहुँचता है और उनकी समयसारिणी प्रभावित होती है। साथ ही ट्रेन पर पथराव जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं।
इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध या अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और उन्हें स्टेशन परिसर से बाहर किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत महिला और विकलांग कोचों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि केवल अधिकृत यात्री ही इन कोचों में सफर कर सकें। इस प्रकार का संयुक्त अभियान स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।