अमित गुप्ता
कानपुर। फतेहपुर की एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर इस जनपद में रहने वाला तासूब नाम का युवक उसे अहमदाबाद ले जा रहा था। इसकी जानकारी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झकरकटी बस अड्डे पर दोनों को रोक लिया और लव जेहात का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा किया। पकड़े गए युवक व किशोरी को कर्नलगंज पुलिस के पास ले जाया गया यहां के किशोरी परिजनों को बुलाकर उस उनके हवाले कर दिया गया।
बताया गया है कि फतेहपुर का रहने वाला तासुब एक हिंदू लड़की को 1200 किलोमीटर दूर अहमदाबाद लेकर जा रहा था, फतेहपुर से वह दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए कानपुर पहुंचे मगर यहां पकड़े गए। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इस मामले को लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया की लड़की ने इस साल दसवीं की परीक्षा पास की है। जबकि लड़का पेसे से कबाड़ बेचने का काम करता है। 7 महीने के लव अफेयर के बाद, उसने लड़की का ब्रेनवास कर दिया,अब उसको लेकर अहमदाबाद जा रहा था। फतेहपुर से कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं , इसलिए दोनों बस से कानपुर पहुंचे थे।
झकरकटी बस अड्डे पर बजरंगियों ने दोनों को पकड़ा

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो गुरुवार की रात 3:00 बजे दोनों जाकर झकरकटी बस अड्डे पहुंचे,यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी लड़की सहमी हुई थी, इसलिए उन्होंने पूछताछ की लड़के ने अपना नाम तासुब उर्फ ओवैस बताया,जबकि लड़की 15 साल की नाबालिक थी,ऐसे में दोनों को कर्नलगंज पुलिस के हवाले किया गया। उनके पास से अहमदाबाद की ट्रेन की टिकट भी मिली है।
फतेहपुर के कृष्णा बिहार में रहने वाला तासूब करता है कबाड़ का काम
फतेहपुर के कृष्ण विहार नगर का रहने वाला 22 साल का युवक का तासुब कबाड़ बेचने का काम करता था, आरोप है कि तासूब एक दसवीं की छात्रा को स्कूल कोचिंग जाते वक्त फॉलो करता था, धीरे-धीरे लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, जब घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तोउन्होंने लड़के को रोक कर उसको डांटा, लड़की का पीछा करने को भी मना किया। लेकिन इसके बाद भी युवक ने इस किशोरी से बात करना बंद नहीं किया और किसी न किसी माध्यम से वह किशोरी के संपर्क में बना रहा।
लड़की के घर वालों को दिला दीं नशे की गोलियां
आरोप है कि इसके बाद तासुब ने लड़की को तैयार किया कि, 12 जून की रात में हम घर छोड़कर भाग चलते हैं, उसने लड़की को इसके लिए कुछ नशीली गोलियां यह कह कर दी,की रात के खाने में मिलाकर परिवार वालों को खिला देना। लड़की ने ऐसा ही किया 12 जून की रात जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो गए तब लड़की रात में 1:30 बजे अपना सामान और पैसे लेकर बाहर आ गई,मोहल्ले के बाहर से लड़का उसको लेकर रोडवेज बस से कानपुर पहुंच गया। बस अड्डे पर उतरने के बाद युवक को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद ट्रेन से जाना था इत्तेफाक से रात में 3:30 बजे बजरंग दल के एक पदाधिकारी यहां मौजूद थे,उनकी नजर इन दोनों पर पड़ी लड़की डरी हुई महसूस हुई,, लड़का बार-बार उसको कछ समझा रहा था ,इसलिए उन्होंने दोनों को रोका और परिवार के बारे पूछताछ करी तब मामले की जानकारी मिली। इस पूरे मामले में किशोरी के परिवार के लोग नशीली दवा खाने में खाकर सोते रहे।
रात में सोते रहे घर वाले सुबह पुलिस की फोन पहुंचा तो मिली जानकारी
रात में नशे में होने के कारण लड़के के घर वालों को कुछ पता नहीं चला। जब शुक्रवार सुबह कानपुर पुलिस का फोन पहुंचा तब उन्हें पता चला की बेटी मोहल्ले के ही तासुब के साथ कहीं चली गओई है,इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया माता-पिता और रिश्तेदार आनन फानन में कानपुर पहुंचे। पूरे मामले में पिता ने कहा कि शुक्र है कि हमारी बेटी मिल गई बड़ी अनहोनी होने से बच गई अब उसकी काउंसलिंग करेंगे,बेटी का ब्रेनवाश किया गया है।अहमदाबाद में न जाने हमारी बच्ची के साथ ताशुब क्या करता। यह लव जिहाद का मामला है। लड़के के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगे।