निशंक न्यूज, कानपुर।
उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आव्हान पर उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय में सात माह से वेतन व पेंशन न मिलने पर तथा ग्रामीण में भी डी.ए.डी.आरके ऐरियर का भुगतान न होने, जल निगम को दो भागों में विभाजित करने के बाद समस्याओं का निदान न होने पर मंगलवार को जल निगम के सभी संवर्गों के प्रतिनिधि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश सहित कानपुर में इंजीनियर्स, पेंशनर्स कार्यरत सभी संवर्गों के साथियों ने उ प्र जल निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय बेनाझाबर में धरना प्रदर्शन किया।
आंदोलन करने की दी धमकी
कार्यक्रम में विशेष रूप सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने कहा कि पेंशनर्स का दर्द एक सामान है चाहे वह किसी विभाग का पेंशनर्स हो। उन्होंने कहा कि जल निगम कर्मियों व पेंशनर्स का भुगतान न होने पर पेंशनर्स सड़कों पर उतर आन्दोलन करेंगे। संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन जल कल विभाग के अध्यक्ष सुनील सुमन ने बताया कि यदि जल निगम के कर्मियों एंव पेंशनर्स को भुगतान नहीं किया,तो जल संस्थान के कर्मचारी आपके आन्दोलन आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। धरना प्रदर्शन में राघवेन्द्र सेन,प्रताप साहनी, बी एल गुलाबिया, सुनील सुमन, राजेश व्दिवेदी, ज्ञानेन्द्र चन्देल, अखिलेश कटियार,महेश शुक्ल,अमर सिंह, उमाशंकर दीक्षित,राज कुमार मिश्रा,अल्लार्फु रहमान, यों खलील आदि सैकड़ो पेंशनर्स मौजूद रहे।