14 साल के वैभव रघुवंशी बने बिहार रणजी टीम के उप कप्तान

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरे 14 साल के वैभव रघुवंशी को क्रिकेट में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल के बाद से ही लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे वैभव रघुवंशी को बिहार की रणजी टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही उनके भारतीय टीम में आने का रास्ता खुलने के रास्ते भी खुल सकते हैं। वैभव जल्द से जल्द भारतीय टीम का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं।

आईपीएल के पहले मैच में किया था धमाका

बताते चलें कि बिहार में रहने वाले 13 साल के वैभव रघुवंशी को भारतीय टीम के कोच रहे राहुल द्रविण की खोज कहा जाता है। भारतीय टीम की दीवार रहे द्रविण ने वैभव को आईपीएल में पहला मैच खेलने का मौका दिया तो पहले ही मैच में उन्होंन चौके छक्के लगाकर चयकर्ताओं तथा भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। अब वैभव को बिहार क्रिकेट टीम का उप- कप्तान बनाया गया है।. साल 2025-26 सीजन के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. सूर्यवंशी सकीबुल गनी की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैच खेलते देखे जा सकते हैं।

विदेश में खूब रन बरसा रहे हैं वैभव

रणजी ट्राफी के मुकाबले में बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में है। ऐसे में टीम का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश और फिर दूसरा मुकाबला मणिपुर की टीम से खेलना होगा। इन मुकाबलों में चयनकर्ताओं तथा हर क्रिकेट प्रेमी की नजर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर होगी। इन दिनों वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रन बना रहे हैं। उन्होंने पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक लगाया इसके बाद की तीन पारियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया था।

युवा वनडे में भी चला बल्ला

बताते चलें कि टेस्ट के बाद हुआ युवाओं के वनडे मुकाबले में भी वैभव के बल्ले से खूब रन बरसे इन वनडे मुकाबलों में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल किया। सूर्यवंशी ने तीन मैचों में 124 रन बनाए। इसमें दूसरे मैच में रघुवंशी ने 68 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। भारत ने तीनों मैच में जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाई थी धूम

सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे में कमाल दिखाया था। 5 मैचों में इस बल्लेबाज ने 355 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग में भी सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल दिखाया था और टूर्नामेंट में सबसे छोटी उम्र में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने थे। उसने केवल 35 गेंदों पर शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी।

बिहार रणजी ट्रॉफी टीम

बिहार की रणजी टीम में सकीबुल गनी को कप्तान बनाया गया जबकि वैभव रघुवंशी को उप कप्तान की जिम्मदारी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार आदि के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *