कानपुर, निशंक न्यूज
आसरा आवास योजना में घर दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिव्यांग प्रतीकात्मक आवास लिए थे।
लिए थे प्रतीकात्मक आवास, दिया ज्ञापन
दिव्यांगों की मांग है कि आसरा आवास योजना में दिव्यांगजनों को आरक्षण कोटा देकर आवास आवंटित किए जाएं। उन्होंने विधायक से मांग की कि आसरा आवास योजना में शेष बचे आवास दिव्यांगजनों को आवंटित किए जाएं।
विधायक ने दिया भरोसा

इस दौरान विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है। वे पहले भी दिव्यांगों की यह मांग शासन तक पहुंचा चुके हैं। इस पर जल्द ही कार्यवाही होगी। आसरा आवास में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि इस बाबत जिलाधिकारी से बात करके पात्र दिव्यांगजनों को आसरा आवास जल्द दिलाए जाएंगे।
नहीं लागू हो रहा आरक्षण कोटा
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आसरा आवास योजना में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा लागू न होने से दिव्यांगजनों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डूडा के परियोजना अधिकारी भी इस ओर से उदासीन हैं।
..तो डीएम के यहां करेंगे बेमियादी अनशन

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों का आसरा आवास में आरक्षण कोटा पूरा नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी दिव्यांगजनों का उनका अधिकार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर न्याय नहीं मिलता है तो मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा।