बिजली के बिलों की गड़बड़ियों व लटके तारों से मिलेगी निजात

निशंक न्यूज, कानपुर।
केस्को अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने साफ कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर इनका समाधान किया जाए और बिजली के बिलों में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों को दूर किया जाए। विद्युत बिलों में गड़बड़ियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि किसी उपभोक्ता को बिल में त्रुटि की समस्या आती है और समय से उसका समाधान नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिजली के लटकते तारों को दुरस्त कराने के निर्देश दिये।

उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोपरि

केस्को सभागार में ली गई समीक्षा बैठक में उर्जा मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ लटके तार या जर्जर लाइनें हैं, उन्हें तुरंत सही किया जाए। बरसात और आपदा के समय उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि सभी ट्रांसफॉर्मरों और विद्युत लाइनों की नियमित जाँच की जाए। लाइन लॉस रोकने और चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जनता की शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन और कैंपों के माध्यम से त्वरित कार्यवाही की जाए।उपभोक्ता संतुष्टि को विभाग की प्राथमिकता बनाया जाए।

बैठक के दौरान श्री शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही व काम में शिथिलता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता को बेहतर सुविधाएं देने की है और इसमें कोई भी बाधा स्वीकार्य नहीं है।ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें और जनता को ऐसी व्यवस्था दें जिससे उन्हें यह महसूस हो कि सरकार उनके साथ खड़ी है। बैठक के दौरान डायरेक्टर, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *