आप व्रत रखें जेल प्रशासन रखेगा आपका ध्यान

वेद गुप्ता

कानपुर। अगर आपका कोई परिचित सावन के सोमवार का व्रत रखता है और किसी कारणवश उसे जेल जाना पड़ गया तो आप परेशान न हो बाबा का भक्त जेल में भी शुद्धता के साथ व्रत रख सकता है। मांग करने पर जेल प्रशासन उसे शुद्ध खाना भी उपलब्ध करायेगा और उसकी पूजापाठ में कोई व्यवधान भी उत्पन्न नहीं होने देगा। जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय ने शासन की मंशा पर गौर कर कानपुर कारागार में एेसे इंतजाम करने को कहा है।

सावन के पहले व अंतिम सोमवार को कई लोग रखते हैं व्रत

कानपुर में स्थित बाबा आनंदेश्वर की प्रतिमा फाइल फोटो

बताते चले कि सावन के सोमवार को हजारो भक्त व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते है। कानपुर में आनन्देश्वर मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों खेरेश्वर मन्दिर शिवराजपुर, जागेश्वर मन्दिर नवाबगंज, सिद्धनाथ मन्दिर जाजमऊ, बलखण्डेश्वर मन्दिर पी रोड सहित अन्य मन्दिरों में लाखो लोग दर्शन करने के लिए जाते है। सावन के सोमवार को तो लोग भक्तिभाव मेें डूबे रहते है। लेकिन हजारो लोग एेसे है जो सावन के पहले व आखिरी सोमवार को व्रत रखते है। इस बार सावन का अन्तिम सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है। जिसमें भी हजारो लोगो के उपवास (व्रत) रखने की बात कही जा रही है।

जेल में मिलेगा भक्त की माहौल

भोलेबाबा के भक्तों को व्रत के दौरान कोई असुविधा न हो और वह पूरी तन्मयता तथा शुद्धता के साथ व्रत रख सके इसके लिए जेल प्रशासन ने भी तैयारी की है। जानकारो का कहना है कि जिला कारागार में 50 से ज्यादा ऐसे बन्दी है जो बाहर रहते हुए उपवास रखते है लेकिन किसी कारणवश वह जेल चले गये। इन बंदियो को व्रत खण्डित होने की चिंता सता रही है। जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने यह तय किया है कि अगर कोई बंदी सावन के अंतिम सोमवार पर व्रत रखना चाहता है तो जेल प्रशासन उसकी भक्तिभवना की कद्र करेगा। अगर कोई बंदी व्रत रखने की जानकारी दो दिन पहले जेल प्रशासन को दे देता है तो उसके लिए शुद्धतापूर्ण तरीके से बने खाने का इंतजाम कराया जायेगा, और इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि व्रत के दौरान उसकी भक्ति भावना को कोई ठेस न पहुंचे।

सूचना देने पर दिया जाएगा व्रत में खाने योग्य भोजन

जेल अधीक्षक बीडी पांडेय।

इस संबंध में पूछने पर जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय ने बताया कि सामान्यता नवरात्रि में व्रत रखने वाले बंदियों की संख्या ज्यादा होती है। जो लोग नवरात्रि पर व्रत रखते है उनके लिए उस दिन सामान्य दिनो में मिलने वाले खाने के स्थान पर शुद्धता से बनाया गया व्रत का खाना उपलब्ध कराया जाता है। सावन के सोमवार का व्रत रखने वाले किसी बंदी ने फिलहाल तो व्रत के खाने की मांग नही की है लेकिन अगर कोई बंदी सावन के सोमवार का व्रत रखना चाहता है और इसकी सूचना कारागार प्रशासन को देता है तो उसे उस दिन मिलने वाले सामान्य खाने के स्थान पर शुद्धता से बनायी गयाी ऐसी सामाग्री उपलब्ध करायी जायेगी जिसका वह व्रत में सेवन कर सके। सावन के सोमवार पर पूजन करने वालो के लिए भक्ति का माहौल दिया जायेगा, ताकि उसके पूजन में कोई व्यवधान न पड़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *