योग दिवस के सहारे मोहल्लों में पैठ मजबूत करेगी भाजपा

वैभव मिश्रा

कानपुर। इस बार योग दिवस पर भाजपा मंडल स्तर पर अपनी पैठ बनाएगी। इसके लिये काम की जिम्मेदारी भी सौंपी जाने लगी है। मंडल स्तर पर लगने वाले योग शिविर में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी होगी ताकि युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने के साथ ही इन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इधर भाजपा के अनुसांगिक संगठन के लोग भी गली मोहल्ला स्तर पर योग दिवस पर कार्यक्रम कर यह संदेश देंगे कि भाजपा देशवासियों की सुरक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित रहती है। योग दिवस को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिये उत्तरी क्षेत्र में जहां जिलामंत्री अनुपम मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दक्षिण क्षेत्र में एक दो दिन में कार्यक्रम प्रभारी तय कर लिया जाएगा। बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल स्वयं योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखें हैं।

भाजपा की सरकार बनने के बाद 21 जून को मनाया जा रहा योग दिवस

भाजपा के जानकार लोगों की मानी जाए तो वैसे को योग के महत्व को काफी समय से लोग समझ रहे हैं लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 21 जून को अंतरराष्टीय योग दिवस का नाम दिया गया इसके बाद से लगातार योग दिवस को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। मोहल्ला स्तर पर योग की कक्षाएं लगाई जा रही हैं जिसमें मोहल्लों के लोगों को जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्र सरकार के लगभग सभी मंत्री योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होते हैं जिससे योग दिवस के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। इस बार तय किया जा रहा है कि मोहल्ला स्तर पर लगाए जाने वाले योग शिविरों को इस बार ज्यादा भव्य रूप देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग शिविर के माध्यम से ही भाजपा के साथ घरेलू स्तर बनाकर जोड़ा जाए।

हर कार्यक्रम में होगी युवाओं की बड़ी भागीदारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष शिवांग मिश्रा फाइल फोटो

भाजयुमो उत्तरी जिले अध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने पूछने पर बताया कि 21 जून को नगर कमेंटी के अध्यक्ष अनिल दीक्षित की देख रेख में पूरे जिले में मोहल्ला स्तर पर योग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें युवाओं को बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जाएगा। इसके लिये युवा मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर शिविर में युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी कराकर सुनिश्चित किया जाएगा कि युवा योग को अपने जीवन में उतारकर अपनी सेहत को ठीक रखें क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है।

घर-घर जाकर बताएंगे योग दिवस का महत्व

भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण के महामंत्री अर्पित सिंह रौठार की फाइल फोटो

भाजयुमों दक्षिण के महामंत्री अर्पित सिंह राठोर ने पूछने पर बताया कि योग दिवस पर युवाओं को मोहल्ले में आयोजित होने वाले योग शिविर में शामिल होने के लिये जागरूक किया जा रहा है। योग दिवसल 21 जून के पहले घर-घर जाकर तथा युवाओं की पंचायत कर बताया जाएगा कि योग से जुड़कर कैसे शरीर को स्वस्थ्य रखा जाता है मोहल्ले को युवाओं को योग दिवस में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिये प्रेरित किया जाएगा।

योग दिवस पर गली-मोहल्लों को चुस्त-दुरुस्त करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ और विभाग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनता को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मुस्तैद है। तय किया गया है कि योग दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह निर्णय आज प्रकोष्ठ और विभागों के प्रदेश संयोजकों की बैठक में लिया गया ।

हर कार्यक्रम के लिये बनाया जाएगा एक-एक संयोजक

बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि, सभी प्रकोष्ठों और विभागों को पूरे प्रदेश में प्रभावी कार्यक्रम योग दिवस के अवसर पर आयोजित करने हैं। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि अभी से कार्यक्रमों के लिए स्थान, समय को सूचीबद्ध कर प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक-एक संयोजक की नियुक्त कर दे ,उसी की देखरेख में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाए ।

प्रदेश प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकोष्ठ जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हीं क्षेत्र के लोगों को योग के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। जैसे शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ,शिक्षण संस्थानों में ,विधि प्रकोष्ठ वकीलों के बीच चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टरों के बीच कार्यक्रम आयोजित करें। बैठक में यह भी निश्चय किया गया कि सभी प्रकोष्ठ और विभाग प्रभावी कार्यक्रम करेंगे। संख्या की दृष्टि से कम से कम 100 लोगों के कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ दिवाकर मिश्र ने कहा कि शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलों में एक-एक कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *