प्रधानमंत्री से मिलकर क्यों भावुक हुए ये नेता? कहा याद आ गए पुराने दिन

विकास वाजपेयी

कानपुर:- शहर में मैट्रो ट्रैन के दूसरे चरण के उद्घाटन के लिए कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था तो उनका प्लेन नियत समय पर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट पर मिलने वालों की सूची में शहर के उन चंद नामचीन लोगों के नाम थे जिन्होंने कानपुर शहर में भाजपा का झंडा बुलंद करने में अपना जीवन खपाया था। जब प्रधानमंत्री मोदी एक आम प्रचारक के रूप में आते थे तो इनसे भी संगठन की विधिवत जानकारी एकत्र करते थे।

पाटनी की हाथ पकड़कर आंखो ही आखों में दिखाई आत्मीयता

उन चंद नामो में शहर के पूर्व मेयर रविन्द्र पाटनी और पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे तो उनकी मुलाकात कराई गई पूर्व मेयर रविन्द्र पाटनी से जैसे ही मोदी जी ने रविन्द्र पाटनी को मिलने वालों की कतार में देखा तो दोनों की आंखे चमक गई। प्रधानमंत्री काफी देरतक पूर्व मेयर और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे रविन्द्र पाटनी का हाथ पकड़े रहे उनसे हाल चाल लिया और सेहत के बारे में जानकारी ली।रविन्द्र पाटनी कहते है कि वो एक अदना से पार्टी कार्यकर्ता है और जब देश का प्रधानमंत्री आपसे इतनी आत्मीयता से मिलता है तो सारे दुःख दर्द काफूर हो जाते है। पूर्व मेयर कहते है कि जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में शहर आते थे तो उनसे भेट हुआ करती थी लेकिन उसी छण वो कहते है कि यदि कोई प्रधानमंत्री पद के बराबर का नेता आपको शक्ल और नाम लेकर पुकारे तो एक कार्यकर्ता के लिए इससे बड़ी बात क्या है। रविन्द्र पाटनी इस मुलाकात के बाद भावुक हो गए।

प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चकेरी एयरपोर्ट पर पुराने कार्यकर्ताओं की लिस्ट प्रशासन द्वारा भेजी गई थी । इस लिस्ट में कानपुर के गोविन्द नगर से चार बार विधायक रहे बाल चन्द्र मिश्र , सीसामऊ विधानसभा के तेजतर्रार विधायक राकेश सोनकर और शहर से दो बार सांसद और विधायक रहे सत्यदेव पचौरी का नाम भी शामिल था।

पचोरी से काफी आत्मीयता से मिले प्रधानमंत्री

सत्यदेव पचौरी का प्रधानमंत्री मोदी से सांसद रहते संबंध काफी प्रगाण रहे थे लेकिन उनका कहना है कि प्रधानमंत्री तो कई देखे लेकिन जिस आत्मीयता और अपनत्व से नरेन्द्र मोदी पुराने लोगो से मिलते और उनको सम्मान देते है वो छण भावुक करने वाला होता है। पचौरी कहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैसे तो उनके संबंध काफी पुराने है और जब वो 2019 में कानपुर से सांसद बनकर गए तो अक्सर मुलाकात होती रहती थी। सत्वदेव पचौरी याद करते हुए कहते है कि मोदी जी तो 1984 से बीजेपी में आये हम लोग जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे थे और जब एक बार मुझे मध्यप्रदेश में प्रभारी बना कर भेजा गया तो मोदी जी भी वहाँ मौजूद थे। उनका भी मानना है कि किसी भी बड़े नेता का व्यक्तित्व इस बात पर निर्भर करता है कि वो अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को कितना जनता है और उनसे कितनी आत्मियता से मिलता है।

मोदी से मिलकर भावुक हो गए बालचंद्र मिश्रा

बालचंद्र मिश्र कहते है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर बिल्कुल फिट है। वो कहते है कि वैसे तो प्रधानमंत्री के तौर पर उनसे ज्यादा मुलाकात नहीं है लेकिन जिस आत्मियता से नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं से मिलते है उसके सारे गिले शिकवे दूर हो जाते है।

वापसी के समय प्रकोष्ठ के प्रमुख लोगों से पूंछा हालचाल

प्रधानमंत्री सभा के बाद जब वापस जा रहे थे उन्होंने भाजपा से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान उन्होंने सभी से कैसे हैं आप कहकर इन लोगों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान युवा नेत भूपेश अवस्थी संदीप ठाकुर अनिल त्रिपाठी आलोक मिश्रा किशन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *