रिश्तेदार की अंत्येष्टि में गए, घर का सामान समेट ले गए चोर

निशंक न्यूज

कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र में एक परिवार रिश्तेदार के यहां अंत्येष्टि में शामिल होन गया था। घर में ताला बंद था जिसका फायदा उठाकर चोर घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। घटना डेरापुर थानाक्षेत्र के मुंगीसापुर कस्बे की है। यहां से शनिवार रात चोर एक बंद घर का ताला तोड़ कर जेवरात और नकदी मिलाकर करीब दस लाख रुपए की चोरी कर ले गए। घर में ताला लगा कर सभी लोग एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। लौटकर आए तो घर का ताला टूटा मिला।

बताया गया है कि मुंगीसापुर के रहने वाले रियाज अहमद शुक्रवार को एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गये थे। अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद जब रिजाय परिवार के साथ घऱ लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा था। अलमारी और तिजोरी खुली हुई व सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर 50 हजार रुपए नकद, 30 ग्राम के सोने के कंगन, 12 ग्राम सोने की चार अंगूठी, 10 ग्राम का मंगलसूत्र, चांदी के करीब 250 ग्राम के पायल, दो हाथ की ब्रेसलेट, हाथ फूल, चोटी, तोड़िया व बिंदिया आदि जेवरात चोर चोरी कर ले गए।‌ गृहस्वामी ने डेरापुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *