निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर में जल निगम की लापरवाही का फव्वारा फूट पड़ा। यहां पाइप लाइन फटने से लाखों की लीटर पानी सड़क पर बह गया। पार्षद सहित अन्य प्रमुख लोग अधिकारियों से शिकायत करते रहे लेकिन करीब दो घंटे बाद जल निगम की टीम इस टूटी पाइप लाइन को ठीक करने के लिये यहां पहुंची।
बह गया हजारों लीटर पानी, डर गये वाहन चालक
कानपुर के विष्णुपुरी में चौबीस क़्वाटर के पास बुधवार सुबह अचानक गंगा बैराज की वाटर सप्लाई की मेन पाइप लाइन का एयर वॉल फट गया। इस दौरान वहाँ से निकल रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों को यहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की फव्वारा इतनी तेज फूटा था कि कुछ समय के लिये दोपहिया वाहन चालक यहां से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। चार पहिया सवार अपनी गाड़ियों के शीशे बंद कर इधर से निकलने को मजबूर हुए।
जलनिगम लापरवाह नहीं होती शिकायतों की सुनवाई
वार्ड चालीस विष्णुपुरी के पार्षद महेंद्र पाण्डेय ने बताया कि, एयर वॉल फटने से करीब 20 फिट पानी का फवारा निकलने लगा। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल निगम के जिम्मेदार कोई काम नहीं करते हैं। उनसे तमाम बार शिकायत करो इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा, जल निगम पर कभी कोई कार्यवाई नहीं होती है। जिस तरह से यह एयर वॉल फटा है उससे बड़ी घटना हो सकती थी। आपको बताते चलें कि एयर वॉल के फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। एयर वॉल फटने के काफ़ी देर तक जल निगम से कोई भी कर्मचारी नहीं पंहुचा जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अगर इसकी मरम्मत जल्द ना हुई तो लाखों लोग पानी से वंचित हो जाएंगे।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			 
			