यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 : आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ाता दिखा भारत, ओडीओपी उत्पादों ने लुभाया

निशंक न्यूज/ कानपुर, महेश सोनकर

कानपुर नगर के मोती झील प्रांगण में उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 चल रहा है यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।सरकार की मनसा है कि प्रत्येक जनपद में ऐसे मेले आयोजित किए जाएं जहां लोग यहां बिकने वाली स्वदेशी वस्तुओं से प्रभावित होकर उनमें स्वदेशी की भावना जगाई जा सके।

विधायक ने किया मेले का भ्रमण

स्वदेशी मेले में बुधवार को गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने कार्यकर्ताओं सहित पहुंच कर मेले का भ्रमण किया और स्वदेशी हस्तनिर्मित वस्तुओं के निर्माण और गुड़वत्ता के बारे में जाना वहीं कई वस्तुओं की खरीदी भी की। स्वदेशी वस्तुओं की मेले में खरीदारी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मेले में कानपुर नगर की ओडीओपी उत्पादों, हस्तनिर्मित एमएसएमई इकाइयों और पुस्तैनी कारीगरों द्वारा निर्मित विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में 65 से 70 स्टॉल लगाए गए हैं। सभी स्टॉल 19 अक्टूबर तक सुबह से खुले रहेंगे।

मेले में शामिल हुई कई कंपनियां

मेले में मुंबई से इमरस फ्रेगरेंस, उन्नाव से एम.एन. जरी जरदोजी और जरी जरदोजी क्लस्टर उत्थान समिति, कन्नौज से कन्नौज अतर एंड हेरिटेज, झांसी से पाल सॉफ्ट टॉयज एंड मैन्युफैक्चरिंग, लखनऊ से यूड क्राफ्ट जैसे प्रमुख प्रतिष्ठान शामिल हैं। वहीं बात की जाए कानपुर नगर की तो सूर्या नमकीन, निटेड होप्सबाय, स्मृति, थर्ड आई, गोल्डी मसाले ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है, फतेहपुर से बाबा विश्वनाथ देशी चूल्हा व सर्वो सार्थ कलेक्शन भी अपने उत्पादों का प्रदर्शनी लगाई है।

मोदी-योगी को दिया धन्यवाद

सुरेंद्र मैथानी ने मोदी योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही हमारे हस्तशिल्प कला, परंपरागत उत्पाद कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिला है जिससे युवाओं में रोजगार का सृजन हुआ है। इस मेले में ऐसे उद्योग जो भारत की कभी पहचान कहे जाते थे देखे जा सकते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला मंडल महामंत्री राजा पंडित ,मनोज कटियार,नगर पार्षद दीपक सिंह, पार्षद नीरज कुरील,मंडल उपाध्यक्ष अजय शुक्ला, अभिषेक सेंगर, धरम दुबे मंडल मंत्री हरेंद्र शर्मा, रीना गुप्ता,अमन सोनकर,लक्ष्मी दुबे, सुलेखा सिंह, मुन्नू अवस्थी, रामू मिश्रा कोषाध्यक्ष जेपी तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *