भतीजी को शोहदों से बचाना चाचा को पड़ा भारी, भीड़ ने चोर समझकर पीटा

निशंक न्यूज।
कानपुर। भतीजों को शोहदों की नजर से बचाने के लिये महिला के भेष बदलकर घूमना चाचा को भारी पड़ गया। भीड़ ने महिला का भेष रखकर घूम रहे चाचा को चोर समझकर पीटा और जब भतीजी उसे बचाने पहुंची तो भीड़ ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना रावतपुर थानाक्षेत्र की है। रावतपुर के मसवानपुर में शुक्रवार को एक युवक को स्थानीय लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया।
बताया गया है कि नौबस्ता के रहने वाले युवक का भाई मसवानपुर में रहता है। युवक को शक था कि उसकी भतीजी को कुछ युवक परेशान कर रहे हैं लेकिन भतीजी कुछ बता नहीं रही है। उसे संदेह हुआ कि ऐसा तो नहीं कि भतीजी भी किसी के प्रेम जाल में फंस गई है। इसी बात के चलते उसने अपनी भतीजी की रेकी करने के लिए महिला का भेष धारण कर लिया। इस दौरान इलाकाई लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी।

साड़ी पहनकर घूम रहा था चाचा


उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद उसको भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि युवक को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई लड़का पड़ा है, इसी कारण उसने महिला का भेष लेकर रेकी की। चाचा भतीजी चोरी में शामिल नहीं हैं। एडीसीपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज चेक कर पीटने वालों पर कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल चाचा और उसकी भतीजी का मेडिकल कराया गया है।

अफवाहबाजों को नहीं पुलिस का भय

चोरी की अफवाह और लोगों को जबरन पीटने पर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। बावजूद इसके कुछ अफवाहबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बीते चार दिनों से अफवाह फैलाने और लोगों को पीटने पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए लोगों को जेल भेजा है। जिससे अफवाहों का दौर कुछ थमा है। लेकिन कुछ लफंगे अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहे। पुलिस का कहना है कि सतर्क रहें। कानून अपने हाथ में ना लें। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *